गोरक्षक एवं बजरंग दल कार्यकर्ता मोनू मानेसर की न्यायिक हिरासत बुधवार को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. हत्या के प्रयास के एक मामले में पटौदी की एक अदालत ने ये फैसला दिया.
बुधवार को पटौदी की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तरन्नुम खान की अदालत ने सुनवाई के दौरान ये मोनू मानेसर को न्यायिक हिरासत में भेजा. सुरक्षा कारणों के मद्देनजर भोंडसी जेल से इस केस की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई.
बता दें कि हत्या के प्रयास का मामला 6 फरवरी को पटौदी के बाबा शाह मोहल्ले में दो समूहों के बीच हुए विवाद से जुड़ा हुआ है. बीते सितंबर को नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया गया था.
MP News: चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को 170 साल की सजा, कोर्ट का बड़ा फैसला