सिद्धू मूसेवाला की हत्या से हर कोई गमजदा है...उनका गांव ही नहीं बल्कि पूरा पंजाब शोक मना रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सिद्धू के कई वीडियो शेयर हो रहे हैं. इसी बीच उनके पिता का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अपने बेटे के शव के पास बैठे हैं और अंतिम समय में अपने बेटे की मूछों को ताव दे रहे हैं. हालांकि अंतिम यात्रा पर रवाना करने से पहले मूसेवाला की अर्थी के बैठी उनकी मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. मूसेवाला की मां तो कई बार बेसुध भी हो गईं.
बता दें, 29 मई को कुछ बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और उनके शरीर को छलनी कर दिया. 31 मई को पैतृक गांव में सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके खेत में ही किया गया. करीब 3:15 बजे सिद्धू मूसेवाला को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया. उनके अंतिम संस्कार मे हजारों की भीड़ दिखी. इस दौरान लोगों ने नम आंखों से उनको विदाई दी. सिद्धू मूसेवाला के कई फैन्स ढेरों भावुक वीडियो शेयर कर के शोक जता रहे हैं.