Moose Wala Murder case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के मर्डर केस में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शूटर दीपक मुंडी (Deepak Mundi) को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. इन तीनों की गिरफ्तारी को लेकर सूत्रों का दावा है कि तीनों आरोपी को नेपाल के एक गांव (Nepal Border) में लोगों ने बच्चा चोर गैंग का सदस्य समझा और जमकर धुनाई की.
इसके बाद तीनों आरोपियों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां से पंजाब पुलिस (Punjab police) ने केन्द्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस (Delhi Police Special Cell) के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया.
नेपाल पुलिस को पूछताछ के दौरान दीपक मुंडी और उसके दोनों साथियों ने गुमराह करने की कोशिश की और खुद को भारतीय बिजनेसमैन बताया. इस दौरान नेपाल पुलिस को इस बात की भनक भी नहीं लगी की ये तीनों भारत के पंजाब में एक बड़े हत्याकांड में वांटेड हैं और दिल्ली पुलिस ,पंजाब पुलिस समेत तमाम एजेंसियों इनकी तलाश कर रही हैं.
नेपाल पुलिस ने दीपक मुंडी समेत तीनों आरोपियों का पहचान पत्र चेक किया और तीनों को कहा कि जब कोई उनका पहचान वाला थाने में आएंगे,तभी उन्हें छोड़ा जाएगा. लिहाजा वो किसी पहचान वाले को थाने में बुला लें. राजेंद्र उर्फ जोकर ने जैसे ही नेपाल पुलिस की हिरासत में मौजूद अपने किसी करीबी को फोन मिलाया उस फोन कॉल को दिल्ली पुलिस ने इंटरसेप्ट किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पहले से ही तीनों आरोपियों के फोन फोन सर्विलांस पर लगाया हुआ था.
जानकारी के मुताबिक फोन इंटरसेपेशन से पूरी जानकारी स्पेशल सेल को लगी. इसके बाद नेपाल पुलिस से स्पेशल के अधिकारियों ने संपर्क किया और नेपाल पुलिस को बताया कि बच्चा चोरी के शक में पकड़े गए तीनों मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड हैं. इसके बाद दिल्ली और पंजाब पुलिस नेपाल पहुंची और तमाम दस्तावेज नेपाल पुलिस को सौंपें. जिसके बाद दीपक मुंडी, कपिल और राजेंदर को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया.
पुलिस कोर्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस चार्जशीट में उन तमाम लोगों को नामजद किया है, जो मूसेवाला हत्याकांड में किसी भी तरह से शामिल हैं. चार्जशीट में 34 लोग नामजद किए गए हैं. आरोप पत्र में सभी अभियुक्तों के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया गया है. पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश विदेशी जमीन पर रची गई थी.