Sidhu MooseWala Murde Case: मशहूर पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर बड़ा दावा किया है. एक ऑडियो इंटरव्यू में गोल्डी बरार ने दावा किया है कि उसे न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही वह अमेरिकी पुलिस (Americi Police) की कस्टडी में है. बता दें कि गैंगस्टर का कथित वीडियो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस दावे के तीन दिनों बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने बराड़ की गिरफ्तारी की बात बताई थी. सीएम ने कहा था कि बराड़ को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह जल्द ही पंजाब पुलिस की हिरासत में होगा.
यूट्यूब इंटरव्यू में कथित रूप से बराड़ ने किया दावा
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, हालिया यूट्यूब इंटरव्यू में कथित रूप से बराड़ ने कहा कि उसे अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दावे गलत हैं. मैं अमेरिका में हूं भी नहीं, ऐसे में मेरी हिरासत का सवाल ही नहीं उठता. हालांकि editorji इस ऑडियो इंटरव्यू में किए गए दावों की पुष्टि नहीं करता है.