MooseWala Murder Inside Story: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले 3 शूटर्स को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीनों को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया. आरोपियों को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज गिया गया है. इनके पास से 8 हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर और 36 राउंड पिस्टल और एक AK सीरीज की असॉल्ट राइफल भी मिली है.
कौन हैं तीनों शूटर्स?
ये भी पढ़ें| Maharashtra: डॉक्टर के परिवार के 9 लोगों ने की खुदकुशी, कर्ज के बोझ ने जहर पीने को किया मजबूर
लीड रोल में था फौजी
गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की. पुलिस ने बताया कि मर्डर में 2 मॉड्यूल एक्टिव थे. दोनों गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे. एक मॉड्यू के 4 लोग बोलेरो गाड़ी में सवार थे. इस मॉड्यूल को फौजी लीड कर रहा था.
मन्नू ने चलाई AK-47
दूसरा मॉड्यूल कोरोला गाड़ी में सवार था. इस कार को केशव चला रहा था. इसमें जगदीप रूपा और मनप्रीत बैठे हुए थे. कोरोला कार ने ही सिद्धू की कार को ओवरटेक किया था जिसके बाद मनप्रीत मन्नू ने एके-47 से फायरिंग की थी.