Mob lynching: जय श्री राम (Jai Shri Ram) का धार्मिक नारा न लगाने पर मुरादाबाद के एक मुस्लिम कारोबारी (Muslim businessman) की गढ़मुक्तेशवर के पास पिटाई कर दी गई. दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्यावत एक्सप्रेस में कारोबारी आसिम हुसैन (asim hussain) को बेरहमी से मारा गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को बरेली (Bareilly) स्टेशन से गिरफ्तार किया है.
Bihar Politics: आरजेडी के दफ्तर के बाहर लगा नीतीश कुमार का पोस्टर, पीएम मोदी की तुलना रावण-कंस से की
Zee न्यूज की खबर के मुताबिक ट्रेन में भारी भीड़ के बीच कोच में घुसे कुछ युवकों ने पीतल कारोबारी (brass dealer) को चोर बताकर हमला कर दिया. उसके कपड़े फाड़ डाले और बेल्ट से जमकर पिटाई की. उनसे धार्मिक नारे लगाने को मजबूर किया गया और ऐसा न करने पर इतना पीटा गया कि वो बेहोश हो गए.