गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक पुल हादसे(Morbi Bridge Collapse) में गुजरात पुलिस(Gujarat Police) ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 9 लोगों को पूछताछ के बाद सोमवार को गिरफ्तार(Arrest) कर लिया. इनसे पूछताछ की जा रही है. राजकोट रेंज के IG अशोक कुमार यादव ने सोमवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस में ये बड़ी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें ओरेवा कंपनी(Oreva Company) का मैनेजर दीपक भाई नवीनचंद्र भाई पारेख (44), एक और मैनेजर नवीन भाई मनसुख भाई दवे, टिकट क्लर्क मनसुख भाई वालजी भाई टोपिया(59), एक और टिकट क्लर्क मदनभाई लाखा भाई सोलंकी, ब्रिज रिपेयरिंग कॉन्ट्रेक्टर प्रकाशभाई लालजी भाई परमार और एक और कॉन्ट्रेक्टर देवांग भाई लालजी भाई परमार (31) शामिल हैं. इसके अलावा 3 सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अरेस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें-Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे पर राहुल गांधी ने कहा, इस घटना का राजनीतिकरण करना सही नहीं है
इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि रविवार शाम मोरबी में बेहद पुराना केबल ब्रिज गिरने से 141 लोगों की मौत हो गई. हादसे वाला ब्रिज 7 महीने तक चले रिनोवेशन के बाद दिवाली के अगले दिन लोगों के लिए खोला गया था. पुलिस ने गुजरात के मोरबी केबल पुल के रखरखाव और संचालन का काम देखने वाली एजेंसियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में FIR दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-Gujarat Morbi: 17 रु में मौत का टिकट! ठेकेदारों को यह हिम्मत कहां से मिली, कैसे खुल गया पुल?