जोशीमठ में दरार वाली इमारतों की संख्या बढ़कर 863 (More houses develop cracks in Joshimath) हो गई है, जिनमें से 181 इमारतों को अनसेफ जोन में रखा गया है. वहीं शनिवार को मौसम में सुधार के बाद असुरक्षित मकानों को गिराने का काम शुरू हो गया. होटल और घरों को गिराने के लिए ड्रिलिंग मशीन और बुलडोजर लगाए गए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक जोशीमठ में भूमि धंसने (Joshimath sinking) के बाद 863 घरों में दरारें आ गई हैं और 269 परिवारों को अस्थाई राहत केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Joshimath News: उत्तराखंड के जोशीमठ में PWD गेस्ट हाउस पर चला बुलडोजर