इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1,400 से अधिक छात्र नीट-यूजी में उत्तीर्ण हुए है.शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा मंगलवार को चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली ‘राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक’ (नीट-यूजी) के परिणाम घोषित किए गए.
आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस वर्ष दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1,414 छात्रों ने नीट-यूजी परीक्षा उत्तीर्ण की.साल दर साल यह संख्या बढ़ती जा रही है। आतिशी ने बताया कि 2020 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कुल 569 छात्र उत्तीर्ण हुए थे और इस साल का आंकड़ा लगभग ढाई गुना ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के डॉ. बी.आर. आंबेडकर विशिष्ट उत्कृष्टता विद्यालय के एसटीईएम स्ट्रीम के 255 छात्र नीट-यूजी परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 243 उत्तीर्ण हुए.आतिशी ने कहा, “मुझे लगता है कि पूरे देश में किसी भी स्कूल या बड़े विज्ञापनों वाले किसी भी बड़े संस्थान की सफलता दर 95 प्रतिशत जितनी नहीं होगी.इस साल 12 डॉ. आंबेडकर विशिष्ट उत्कृष्टता विद्यालय के छात्र नीट में शामिल हुए। इनमें से छह स्कूलों के नतीजे शत-प्रतिशत रहे.”