ISRO- इसरो (ISRO) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इसरो अंतरिक्ष (ISRO Space) पर हर दिन साइबर अटैक (Cyber Attack) हो रहा है. गौरतलब है कि इन दिनों इसरो कामयाबी के नए मुकाम हासिल कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Indian Air Force Day 2023: वायु सेना दिवस के मौके पर एयर शो, जांबाजों ने दिखाए करतब... देखें वीडियो
इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ (S Somnath) ने बताया है कि अंतरिक्ष एजेंसी इसरो पर एक दिन में 100 से ज्यादा साइबर अटैक हो रहा है. हालांकि इसरो इन हमलों का सामना करने के लिए साइबर सुरक्षा नेटवर्क (Cyber Security Network) से लैस है.
केरल में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साइबर सम्मेलन के समापन के दौरान एस सोमनाथ ने कहा कि रॉकेट तकनीक में हमलों की संभावना ज्यादा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तकनीक एक वरदान भी है और खतरा भी.