सिक्किम में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम बुधवार से शुरू हो चुका है. त्रिशक्ति कोर के जवान नागरिक प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों में तेज़ी लाने के लिए बड़े पैमाने पर सहायता कर रहे हैं. पीआरओ रक्षा के मुताबिक बड़ी संख्या में भूस्खलन के कारण, पर्यटकों को पैदल और वाहनों के ज़रिए उन इलाकों में ले जाया जा रहा है जहां कनेक्टिविटी है.
सिक्किम के पर्यटन एवं नागर विमानन विभाग के प्रधान सचिव सी एस राव ने बताया कि मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सभी पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के जरिये निकालने के लिए केंद्र के साथ वार्ता शुरू हो चुकी है. बताया गया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें अपने-अपने स्थानों पर ही रहने तथा जोखिम मोल लेने से बचने की हिदायत दी है.
Delhi Crime: दिल्ली के राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या