घने कोहरे (Fog) के चलते 300 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled ) कर दिया गया है जबकि 38 ट्रेनें रिशेड्यूल (Re-schedule) हुई हैं. ABP की रिपोर्ट के मुताबिक लो विजिबिलिटी की वजह से 17 ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट (Root Divert) किए गए हैं. इससे पहले सोमवार को भी 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था. कोहरे का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा है और 40 उड़ाने देरी से चल रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली शिमला, और दिल्ली-देहरादून जैसी कुछ फ्लाइट्स (Flights) देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार से शीतलहर में कमी आएगी. हालांकि, घना कोहरे का असर फिलहाल कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे.