मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने मुरैना में बीते शुक्रवार को हुए जघन्य हत्याकांड की मास्टरमाइंड पुष्पा (mastermind pushpa arrested) को गिरफ्तार कर लिया है...पुष्पा पर आरोप है कि उसने अपने बेटे अजीत के हाथों में न सिर्फ बंदूक थमाया बल्कि साथ में खड़े होकर ये भी बताया कि किस-किस को गोली मारनी है. मुरैना के लेपा गांव (Lepa village of Morena) में हुई इस वारदात में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कुल 8 लोगों को गोली लगी थी. मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल थीं.
हत्याकांड के बाद से पुष्पा और दूसरे आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने सभी पर दस-दस हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने धीर सिंह और रज्जो देवी (Dhir Singh and Rajjo Devi) नाम के दो आरोपियों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वारदात के पीछे की वजह पुरानी रंजिश ()old rivalry बताई गई थी
2013 में हुए थे दो कत्ल
दरअसल साल 2013 में लेपा गांव में कचरा डालने को लेकर गजेंद्र सिंह और धीर सिंह के परिवार के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद के दौरान वीरभान और सोवरन नाम के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद गजेंद्र सिंह का परिवार गांव छोड़कर चला गया था. 10 साल बाद जब यह परिवार धीर सिंह के परिवार से समझौता हो जाने के बाद अपने गांव लौटा था. तभी से पुष्पा अपने पति वीरभान के कत्ल का बदला लेने की कोशिश में जुटी थी.
पति की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे को दी बंदूक
लेपा गांव में हुए हत्याकांड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यह वीडियो गजेंद्र सिंह के परिवार की ही रंजना नाम की लड़की ने अपने मोबाइल से बनाया था. इस वीडियो में दिखाई दे रहा कि एक लड़का एक महिला के कहने पर एक-एक करके लोगों को गोली मारता जा रहा है. गोली मारने वाले लड़के का नाम अजीत है और हरी साड़ी पहनकर जो महिला गोली मारने के लिए अजीत को कह रही थी कि वह अजीत की मां पुष्पा देवी है. पुष्पा देवी के पति वीरभान का कत्ल 2013 में हुआ था और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए पुष्पा देवी ने अपने बेटे अजीत के हाथों में बंदूक थमा दी.
बेटे को बताया किसे मारनी है गोली
पति की हत्या के प्रतिशोध की आग में जल रही पुष्पा देवी ने अपने ही बेटे को कातिल बना दिया. पुष्पा देवी ने अपने बेटे अजीत के हाथों में बंदूक थमा दी. उसके साथ खड़े होकर अपने बेटे अजीत को एक-एक करके बताया कि किस किस को गोली मारना है.