Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा समागम के कार्यक्रम को संबोधित किया और क्षेत्र की जनता को करीब 1800 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी, लेकिन पीएम मोदी की छात्रों से मुलाकात सबसे खास रही. इस दौरान बच्चों ने 'सर' पीएम मोदी के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करने को लेकर भारत ने जर्मन विदेश मंत्रालय को करारा जवाब दिया है. भारत ने कहा कि ये हमारा आतंरिक मुद्दा है जो कोर्ट में है, ऐसे में किसी को भी इस पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है.
RJD चीफ लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार, जल्द होंगे जनरल वॉर्ड में शिफ्ट
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उनका ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उन्हें खिचड़ी खाई और लोगों से बात भी की. ख़बर है कि उन्हें जल्द ही जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा.
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद एकनाथ शिंदे गुट उद्धव परिवार से सुलह की राह पर लौटता दिखाई दे रहा है. शिंदे गुट के विधायक संजय राठौर के बाद सुहास कांडे और अब दीपक केसरकर के तेवर एक एक करके बदलने लगे हैं. बागियों ने उद्धव का सम्मान करने की बात तो कही है लेकिन संजय राउत के खिलाफ वे अब भी अड़े हैं.
महाराष्ट्र में नई सरकार के कैबिनेट विस्तार की राह आसान नहीं दिख रही. इस बाबत सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को दिल्ली आएंगे. ख़बर है कि दोनों नेताओं के बीच गुरुवार शाम भी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई.
मारपीट मामले में कांग्रेस नेता राज बब्बर को दो साल की कैद
कांग्रेस नेता राज बब्बर को 26 साल पुराने मारपीट के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो साल कैद की सजा सुनाई गई है. राज बब्बर पर आरोप है कि वर्ष 1996 के चुनाव के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ अधिकारी के साथ मारपीट की थी. राज बब्बर पर 6500 रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.
उत्तर प्रदेश के देवरिया में PUBG खेलने के लिए 6 साल के एक बच्चे को किडनैप कर मर्डर का मामला सामने आया है. यहां दवा कारोबारी के बेटे का गांव के ही लड़के ने अपहरण किया. परिवार से फिरौती मांगी और फिर उसकी बर्बर हत्या कर दी. आरोपी ने बच्चे को मुंह पर फेवीक्विक लगाकर उसे चिपका दिया था ताकि बच्चा शोर न मचा पाए.
साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 198 रन बनाए जबकि टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 148 रनों पर ढेर हो गई. हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को अपने पद इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे की सबसे बड़ी वजह 30 जून को डिप्टी चीफ व्हिप की पोस्ट पर क्रिस पिंचर का अपॉइंटमेंट है. पिंचर सेक्स स्कैंडल में फंसे थे. अपॉइंटमेंट के बाद ही ब्रिटिश कैबिनेट से इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया.
बाजार इंडिया को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा कि वो और आलिया पहले दिन से बच्चे के बारे में बात कर रहे हैं. रणबीर ने बताया कि वो और उनकी पत्नी हमेशा से बच्चे चाहते थे. उन्होंने कहा, 'जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं, मैं इंतजार नहीं कर सकता.'