जन्माष्टमी पर होने वाली मंगला आरती के दौरान मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ मचने से 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये. पुलिस बल भी भीड़ के आगे बेबस नजर आ रहा था. हादसे के समय मंदिर में डीएमएसएसपी नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था.
दिल्ली के एक्साइज स्कैम में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर CBI ने छापेमारी की. यह कार्रवाई 14 घंटे तक चली. शराब नीति में घालमेल को लेकर सिसोदिया समेत 15 लोगों पर 17 अगस्त को FIR दर्ज की जा चुकी है. CBI की टीम ने सिसोदिया और उनके परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप भी जब्त कर लिए हैं.
राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस में 24 जून हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 4 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ही गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना के बाद कांग्रेस ने इसका आरोप लेफ्ट से जुड़ी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं पर लगाया था. लेकिन इस मामले में केरल पुलिस ने कांग्रेस के ही 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि तोड़फोड़ में राहुल गांधी का स्टाफ भी शामिल है.
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने एक सरकारी कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे लगवाए. जब धीमी आवाज में नारे लगे तो उन्होंने लोगों से कहा कि कौन नहीं बोल रहा है, यहां पर मुझे सब दिखाई दे रहा है. वे आगर मालवा जिले के एक गांव में हुए कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. इसको लेकर राज्यपाल विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.
बिहार के सुपौल में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में सीएम नीतीश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे आरसीपी सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया. इस दौरान जदयू के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, 'अगर आरसीपी सिंह सुपौल आने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ अच्छा नहीं होगा. उनके जो अंजाम होगा उसके लिए वो जिम्मेदार होंगे. इस दौरान सुपौल के जदयू नेताओं ने आरसीपी सिंह की बयानबाजी का खुलकर विरोध किया
जैसलमेर के रामदेवरा दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार देर शाम पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज-सिरोही बाईपास पर हुआ. ट्रॉली में 20 से 25 लोग सवार थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली सिरोही की तरफ जा रही थी. हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु उछलकर सड़क पर जा गिरे. अभी तक 7 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है.
उत्तर प्रदेश में लखनऊ और सीतापुर समेत कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1.16 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अब पैसेंजर्स का डेटा बेचकर कमाई का प्लान बनाया है. IRCTC को डिजिटल मॉनेटाइजेशन के जरिए 1000 करोड़ रुपए की कमाई होगी. IRCTC के पास यूजर्स का 100TB से ज्यादा डेटा मौजूद है. वहीं, 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. इसमें यूजर्स के नाम, नंबर से लेकर एड्रेस जैसी डिटेल्स भी शामिल हैं. अब यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ गई हैं.
न्यूयॉर्क (New York) में महात्मा गांधी (Mahatama Gandhi) की प्रतिमा को कुछ ही दिनों में दूसरी बार तोड़ने की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महात्मा गांधी की प्रतिमा को ना सिर्फ तोड़ा गया बल्कि प्रतिमा पर आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए. ये प्रतिमा तुलसी मंदिर के सामले लगी थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक 6 लोगों ने इस मूर्ति को नुकसान पहुंचाया
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. भारतीय टीम को पहले मैच में 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल हुई थी जिसके चलते उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. दूसरे वनडे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान केएल राहुल किस क्रम पर बैटिंग करने के लिए उतरते हैं.