Sri lanka crisis: 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रदर्शनकारियों ने पीएम का निजी घर जलाया
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शनिवार रात को यह जानकारी दी. अभयवर्धने ने शनिवार शाम को हुई सर्वदलीय नेताओं की बैठक के बाद उनके इस्तीफे के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस फैसले के बारे में संसद अध्यक्ष को सूचित किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में दाखिल हो गया और उसमें आग लगा दी.
Maharashtra cabinet expansion: दिल्ली में महाराष्ट्र को लेकर देर रात मंथन, शाह और नड्डा से मिले फडणवीस
Russia-Ukraine war: यूक्रेन ने भारत समेत कई देशों में अपने राजदूतों को किया बर्खास्त
रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने भारत समेत 5 देशों में तैनात अपने राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है. इस सूची में जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी शामिल हैं. हालांकि, अभी इस कदम के पीछे की वजह नहीं बताई गई है.
Eid Al Adha 20222: आज धूमधाम से मनाया जा रहा है बकरीद का त्योहार
आज पूरे देश में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाजियों ने नमाज पढ़ी और अमन शांति की दुआ की. इस त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है. ये त्योहार रमजान के 70 दिन बाद मनाया जाता है. बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे जोश के साथ मनाते हैं.
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार पर देर रात दिल्ली में मंथन, शाह-नड्डा से मिले फडणवीस
गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी अध्यक्ष शामिल हुए. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में महाराष्ट्र कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने शुरुआती बातचीत में शिंदे गुट को 11 मंत्री पद देने की पेशकश की है. वहीं 29 मंत्री भाजपा कोट से होंने की बात सामने आ रही है.
RSS की मुस्लिमों से अपील,कहा- सिर काटने' जैसी घटनाओं का सामने आकर करें विरोध
राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी (RSS) ने मुस्लिम समुदाय से खुलकर विरोध करने की अपील की है. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा है कि हिंदू समाज ने जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया है, वही किसी भी बात के विरोध का सभ्य तरीका होता है.
Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी पर जेल में हुआ हमला, कैदियों ने की मारपीट
लुधियाना सेंट्रल जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी सतबीर सिंह पर साथी कैदियों ने शनिवार को हमला कर दिया. सतबीर के सिर में और पैर में चोट आई है. उसकी हालत स्थिर है. फिलहाल जेल प्रशासन ने अज्ञात बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. सतबीर को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के तीन संदिग्ध शूटर्स को अपनी कार में बठिंडा छोड़ने के आरोप में 30 जून को गिरफ्तार किया गया था.
Presidential Election 2022: ओपी राजभर बोल- द्रौपदी मुर्मू के बुलावे पर मिलने गया था, समर्थन पर फैसला 4 दिन में
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बुलावे पर उनसे मिलने गए थे. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुर्मू को समर्थन देने के मसले पर वह पार्टी नेताओं और विधायकों से बातचीत कर चार दिन में फैसला करेंगे..
महाराष्ट्र: तीन जिलों में मूसलाधार बारिश के बाद हाहाकार, 128 गांवों से संपर्क टूटा
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं, और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के 128 गांवों से भारी बारिश की वजह से संपर्क टूट गया है.
IND vs ENG: बर्मिंघम में सुपरहिट रही टीम इंडिया, इंग्लैंड को 49 रनों से रौंद की सीरीज सील
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में 49 रनों से रौंदते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत से मिले 171 रनों के लक्ष्य के जवाब में पूरी इंग्लिश टीम महज 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
पायल-संग्राम ने की शादी, आगरा में लिए सात फेरे...तस्वीरें आई सामने
12 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं. आगरा के जेपी पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए. अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें पायल लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं संग्राम भी शेरवानी में काफी जंच रहे हैं.