Morning New Brief: केजरीवाल ने क्यों PM पर कसा तंज? UP में लटकता मिला नर्स का शव...देखें TOP 10

Updated : May 01, 2022 08:06
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. औरंगाबाद में आज गरजेंगे राज ठाकरे, शर्तों के साथ रैली की परमिशन

MNS चीफ राज ठाकरे आज शाम महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. औरंगाबाद में राज ठाकरे को 16 शर्तों के साथ सभा करने की इजाजत मिली है. वहीं लाउडस्पीकर विवाद में राज ठाकरे को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का साथ मिला है. वह 3 मई को MNS के साथ महाआरती करेंगे और लाउडस्पीकर भी बजाएंगे.

2. गुजरात के बड़े नेताओं के साथ PM की बैठक, केजरीवाल ने किया तंज

गुजरात विधानसभा चुनाव भले ही अभी करीब 8 महीने दूर हों, लेकिन इसके लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. शनिवार को PM मोदी के साथ गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल, अमित शाह और राज्य के अन्य नेताओं के साथ करीब 2 घंटे तक बैठक चली. इस बैठक पर केजरीवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्या भाजपा अगले हफ़्ते गुजरात विधानसभा भंग करके गुजरात के चुनावों का एलान करने जा रही है? आप का इतना डर?

3. UP: उन्‍नाव में अस्‍पताल की दीवार से लटकता मिला नर्स का शव

यूपी के उन्‍नाव में नर्सिंग होम में नर्स का काम करने वाली एक युवती का शव छत से लटकता मिला है. युवती के परिवार ने गैंगरेप कर हत्‍या का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिवार के आरोपों के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. जांच जारी है.

4. Gorakhnath Mandir Attack: बड़े ऑपरेशन की तैयारी में था मुर्तजा, ISIS से था लिंक

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी अहमद मुर्तजा सोशल मीडिया के माध्यम से ISIS के आतंकी और प्रोपेगेंडा एक्टिविस्ट मेहंदी मसूद के साथ संपर्क में था.

5. Patiala में चालू हुईं मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं, 3 आरोपी भी गिरफ्तार

पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद शनिवार को पटियाला जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बहाल कर दिया. अबतक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लगभग 24 आरोपियों की पहचान कर ली गई है.

6. दिल्ली में तेज रफ्तार कार हादसे की शिकार, दो लड़कियों की मौत

दिल्ली के शकरपुर इलाके में शनिवार देर रात एक कार हादसे की शिकार हो गई. कार सवार सात लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई. कार हादसे की शिकार कैसे हुई, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी.

7. 122 साल बाद जानलेवा गर्मी, मई में भी राहत की उम्मीद नहीं

इस साल गर्मी ने जीना दूभर कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत गर्म हवाएं और तपन से जूझ रहा है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में इस साल अप्रैल पिछले 122 वर्षों में सबसे अधिक गर्म रहा. मई में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

8. दिल्ली में कोरोना का ब्रेक फेल! एक दिन में 1520 नये मामले

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,520 नये मामले सामने आये और संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5716 हो गई.

9. IPL: मुंबई को मिली सीजन की पहली जीत, विनिंग सिक्स से RR को हराया

मुंबई इंडियंस को आखिरकार इस सीजन की पहली जीत नसीब हो गई है. मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की. इस सीजन में लगातार 8 हार के बाद मुंबई इंडियंस की यह पहली जीत है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 158 का स्कोर बनाया था.

10. फिर दिखेगी शाहरुख-काजोल की जोड़ी, इस फिल्म में करेंगे काम

बॉलीवुड की सबसे मशहूर ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहरुख खान और काजोल जल्दी ही एक बार फिर स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शाहरुख और काजोल गेस्ट अपिरियंस में फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Narendra ModiNews BriefPatiala ViolenceRaj ThackerayArvind KejriwalUnnao

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?