Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
जमीन घोटाले के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी के बीच अब उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. खबरों के मुताबिक, महिला गवाह स्वप्ना पाटकर को धमकाने के आरोप में ये शिकायत दर्ज हुई है. पाटकर पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में गवाह हैं. दरअसल, ईडी ने रविवार को राउत के आवास पर छापेमारी की थी, और उन्हें हिरासत में लिया
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र से लोगों का भरोसा उठ रहा है. देश में अभी जैसे हालात हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मुमकिन है कि किसी दिन भारत में भी लोग प्रधानमंत्री के आवास में उस तरह घुस जाएंगे जैसे श्रीलंका में राष्ट्रपति के घर के अंदर घुस गए थे.
केरल सरकार ने मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करेगी। यह युवक हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से भारत लौटा था। एक दिन पहले ही कथित रूप से मंकीपॉक्स के कारण उसकी मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों को लेकर जलपेश जा रही एक पिकअप वैन में करंट दौड़ने से 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 16 लोग जख्मी हो गए. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया है.
भोपाल में एक और स्टूडेंट के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. यहां MBBS सेकंड ईयर की छात्रा ने AIIMS गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार देर शाम की है. लड़की केरल की रहने वाली थी और यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगे. अरोड़ा 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. तमिलनाडु में रहकर उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया है.
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की सोमवार की देर रात हार्ट अटैक होने से मौत होने की खबर सामने आई है. रविवार की शाम को अचानक हार्ट अटैक की शिकायत पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले गए. जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
रविवार को बिहार के कई जिलों में हल्की और भारी वर्षा हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से सोमवार से अगले दो दिनों तक के लिए राज्य में कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. राजधानी पटना समेत प्रदेश 18 जिलों में मध्यम बारिश के संकेत हैं. वहीं उत्तर बिहार के शेष जिलों में मौसम विभाग ने भारी वर्षा की चेतावनी है.
ब्रिटेन में प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स द्वारा संचालित एक चैरिटी फंड ने अल-कायदा के मारे गए सरगना बिन लादेन के परिवार से वर्ष 2013 में दान स्वीकार किया था. संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंस चार्ल्स बकर से लंदन में मिले और 10 लाख ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 10 करोड़ रुपये का दान स्वीकारने के लिए कथित तौर पर राजी हो गए थे.
भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण और छठा पदक जीता है. भारत ने तीनों स्वर्ण समेत सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही जीते हैं. अचिंता ने 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाया.