Morning News Brief: हापुड़ फैक्ट्री हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत और कौन है IIFA का स्टार? देखें TOP 10

Updated : Jun 05, 2022 08:10
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. हापुड़: फैक्ट्री का बॉयलर फटा, अबतक 12 की गई जान

यूपी के हापुड़ में फैक्ट्री का बॉयलर फटने 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना के बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. बॉयलर फटने के बाद धमाका इतना जोरदार था कि बाहर खड़ी कार तक मलबा पहुंच गया. आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो वे दहशत में आ गए.

2. श्रीरंगपट्टनम: ज्ञानवापी की तर्ज पर जामिया मस्जिद के सर्वे की मांग, धारा 144 लागू

विश्व हिंदू परिषद ने कर्नाटक के मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टनम तालुके में बनी 18वीं सदी की जामिया मस्जिद के वास्तव में मंदिर होने का दावा करते हुए ज्ञानवापी की तरह सर्वे की मांग की है. प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी और धारा 144 लागू कर दी.

3. BJP सांसद बोले- सेना तैयार, जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा पाकिस्तान हमारा होगा

बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा और सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का जो अवशेष बचा है वह अंतिम लड़ाई लड़ रहा है, हमारी सेना तैयार है जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा उस दिन कश्मीर तो है ही पाकिस्तान भी हमारा होगा.

4. टारगेट किलिंग पर उद्धव ठाकरे बोले- कश्मीरी पंडितों के साथ मजबूती से खड़ा है महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कश्मीर घाटी में हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर चिंता व्यक्त की. शिवसेना प्रमुख और सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कश्मीरी पंडित घाटी से भाग रहे हैं. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है.

5. महाराष्ट्र: एक हफ्ते में दोगुना हुए कोरोना के केस, मुंबई ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र में कोरोना केस एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहे हैं. यहां पिछले सप्ताह से लगातार कोरोना केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को कोरोना के 1357 नए केस सामने आए. इनमें से सिर्फ मुंबई में 889 मरीज मिले हैं और एक मरीज की मौत भी हो गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना केसों के लगातार बढ़ने की वजह मानसून भी हो सकता है.

6. हीट वेव का कहर बरकरार, देश के 40 शहरों-कस्बों में पारा 44 के पार

कुछ दिनों तक राहत के बाद देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्से फिर से लू की चपेट में आ गए तथा कई कस्बों और शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, विदर्भ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र और मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अगले दो से तीन दिनों तक लू चलने की आशंका है.

7. अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में सेंध, घर के ऊपर 'नो फ्लाई जोन' से गुजरा विमान

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. जो बाइडन के डेलावेयर में घर के नजदीक शनिवार को एक छोटा विमान नो फ्लाई जोन में घुस गया. जिसके बाद सुरक्षा में लगी सीक्रेट सर्विस ने एहतियातन अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को सेफ हाउस पहुंचा दिया. व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

8. अडानी की कंपनी को NTPC से मिले कॉन्ट्रैक्ट, 6000 करोड़ से ज्यादा की है डील

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अडानी एंटरप्राइजेज को कोल इंपोर्ट के लिए कई सारे कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं. यह डील 6,585 करोड़ रुपये की है. इसके तहत एनटीपीसी के लिए गौतम अडानी समूह की कंपनी 6.25 मिलियन टन कोयले का आयात करेगी.

9. Bank Interest Rates Hike: महंगा हो सकता है बैंकों से कर्ज लेना, लोन लेने वालों को लगेगा झटका

आने वाले दिनों में आपको होम लोन, ऑटो लोन या फिर किसी और लोन पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है. विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने ये अनुमान लगाया है कि RBI अगले हफ्ते होने वाली अपनी समीक्षा बैठक के दौरान रेपो रेट में 0.40% की बढ़ोतरी कर सकता है. जिसके बाद बैंक भी लोन पर ब्याज महंगा करेंगे.

10. IIFA 2022: विक्की कौशल को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, कृति सनेन बेस्ट एक्ट्रेस

IIFA में इस साल का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी फिल्म सरदार उधम के लिए जीता. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का आईफा 2022 अवॉर्ड अभिनेत्री कृति सेनन को उनकी फिल्मी मिमी के लिए दिया गया. इस अवॉर्ड को देने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को स्टेज पर बुलाया गया.

UP NewsIIFA 2022News BriefHapur Boiler BlastGyanvapi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?