Morning News Brief: दिल्ली में पिछले 12 दिनों में कोरोना वायरस से 15 की मौत! अतीक बोला- माफियागिरी खत्म

Updated : Apr 12, 2023 07:58
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. UP पहुंचने से पहले अतीक बोला- मुझे रगड़ा जा रहा है

माफिया अतीक अहमद ने कहा कि मेरा परिवार पहले ही बर्बाद हो चुका है. मफियागिरी तो पहले ही खत्म हो चुकी थी. अब बस मुझे रगड़ा जा रहा है. उमेश पाल हत्याकांड में अरोपी बनाए जाने के सवाल पर अतीक अहमद ने कहा कि मैं जेल में था. 

2. दिल्ली में पैर पसार रहा कोरोना, 980 नए केस और 2 की मौत

राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में आज 980 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और दो मरीजों ने दम तोड़ दिया. 

3. पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे शिकारीपुरा से होंगे उम्मीदवार

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी पारंपरिक शिगगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

4. उद्धव ठाकरे ने NCP चीफ शरद पवार से की मुलाकात

उद्धव ठाकरे NCP चीफ शरद पवार से मिलने उनके घर पर पहुंचे. खबर है कि दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे, कांग्रेस के साथ समन्वय जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा हैं.

5. दिल्ली: राजौरी गार्डन में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में मंगलवार तड़के एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस को सुबह करीब 9 बजे पीसीआर कॉल मिली जिसमें फोन करने वाले भोलाराम ने बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है.

6. देश को आज मिलेगी 14वीं वंदे भारत ट्रेन

आज राजस्थान को अपनी पहली और देश को 14वीं वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली-जयपुर-अजमेर मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. पहले फेज में यह ट्रेन जयपुर तक चलेगी और बाद में इसे एक्सटेंड करके अजमेर तक चलाया जाएगा. 

7. म्यांमार की सेना ने नागरिकों की भीड़ पर बरसाए बम

म्यांमार की सेना ने मंगलवार को सैन्य शासन के विरुद्ध एक कार्यक्रम में जमा हुई आम नागरिकों की भीड़ पर हवाई हमले किए. इस हमले में बच्चों समेत दर्जनों लोग मारे गए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. 

8. Twitter पर वेरिफाइड अकाउंट से हट जाएगा ब्लू टिक

ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथ में आते ही उन्होंने लगातार कई बड़े बदलाव किए हैं. ऐसे में अब ब्लू टिक यूजर्स को लेकर एलन मस्क ने ट्वीट किया है. उन्होंने अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 4/20 तय कर दी है. 

9. 19 अप्रैल को दस्तक देगी छोटू सी ईवी एमजी कॉमेट

एमजी मोटर इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक कार, एमजी कॉमेट को 19 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है. ये कार भारतीय बाजार में कपंनी की दूसरी और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी.

10. IPL: दिल्ली की लगातार चौथी हार, मुंबई ने 6 विकेट से हराया

IPL में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे और मुंबई ने 4 विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया. 

Morning News BriefCorona virusatique ahmadIPL 2023Karnataka Assembly Polls

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?