Morning News Brief: अमरनाथ 'जलप्रलय' में अब तक 15 लोगों की मौत, क्या ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के अगले PM?

Updated : Jul 09, 2022 11:03
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अबतक 15 श्रद्धालुओं की मौत

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अबतक 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 लोग घायल हो गए हैं. 48 लोग लापता बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

2. Amarnath Cloud Burst: कश्मीर में डॉक्टरों की छुट्टियों पर लगी रोक

अमरनाथ हादसे को लेकर कश्मीर स्वास्थ्य निदेशालय ने विभाग में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिलों से अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ दवाओं और इमरजेंसी किट के साथ भेजा गया है. लगभग पांच हजार सुरक्षा कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया है.

3. ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के लिए दावेदारी पेश की

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री का पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले राजनेता भी हैं. अगर वह टॉप सीट जीतते हैं, तो वे ब्रिटेन के पीएम बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे.

4. अटल और आडवाणी की पार्टी ने अघोषित आपातकाल थोपा: यशवंत सिन्हा

राष्ट्रपति चुनाव 2022 में विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में हैं. उन्होंने कहा कि आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी ने आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, लेकिन आज उनकी ही पार्टी भाजपा ने देश में अघोषित आपातकाल थोप दिया है. 

5. निर्मला सीतारमण समेत 27 नेताओं ने ली राज्यसभा के सदस्यता की शपथ

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल सहित राज्यसभा के लिए निर्वाचित 27 सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. सांसद के रूप में अपना कामकाज शुरू करने से पहले इन सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की मौजूदगी में संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली.

6. अमित शाह से मिले शिंदे और फडणवीस, पावर शेयरिंग फार्मूले पर चर्चा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह बैठक महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रिपरिषद के विस्तार की चर्चा के बीच हुई. सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ लेने के बाद अभी तक मंत्रिपरिषद का विस्तार नहीं हुआ है.

7. अयोध्या में ब्लास्ट से मलबे में बदल गया मकान, 9 बोरी बारूद बरामद

उत्तर प्रदेश में अयोध्या के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर दूर गुरुवार रात एक घर में जोरदार धमाका हुआ. इसमें एक युवक जख्मी हो गया. पुलिस ने घर से 9 बोरी बारूद और बम बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस चौकी के पास घर में बारूद का इतना ढेर कैसे लग गया, इसको लेकर जांच की जा रही है. 

8. अगले कुछ दिनों में कहर बरपाएगा मानसून, 16 राज्यों को चेतावनी

मौसम विभाग ने 16 राज्यों में चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अगले कुछ दिनों में कहर बरपाएगा. विभाग ने गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा,  कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

9. Elon Musk ने Twitter डील कैंसिल करने का किया ऐलान

टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्विटर को खरीदने के लिए हुई 44 बिलियन डॉलर की डील को समाप्त कर दिया है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया कंपनी फेक अकाउंट के बारे में जानकारी देने में विफल रही है. 

10. अक्षय कुमार की फिल्म 'Capsule Gill' का दमदार फर्स्ट लुक जारी

अक्षय कुमार की एक नई फिल्म से पहला लुक जारी किया गया है. इस लुक में खिलाड़ी कुमार सरदार बने नजर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म का नाम अभी तक कंफर्म नहीं है. सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि फिल्म का नाम 'कैप्सूल गिल' रखा गया है. फिल्म का निर्माण वासु भगनानी के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट तले किया जा रहा है.   

Amarnath PilgrimsElon MuskNews Briefrishi SunakPresident Election

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?