1. Kanpur उपद्रव में शामिल 18 आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
कानपुर में शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद दो समुदाय में हुई हिंसक झड़प को लेकर 18 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. उपद्रव में शामिल अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. दरअसल कानपुर में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद करवा रहे थे तभी हिंसा भड़क गई.
2. बरेली में सुलग रही बवाल की चिंगारी, BJP नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बरेली में अगले जुमे को सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी गई है. इसबार जुमे की नमाज के बाद हाथों में तख्तियां लिए कुछ लोग नूपुर शर्मा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. अगले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों से बरेली के इस्लामियां ग्राउंड पहुंचने की अपील की गई है.
3. सिद्धू मूसेवाला: बोलेरो में सवार संदिग्ध हमलावरों की CCTV फुटेज आईं सामने
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पहली बार बोलेरो कार में सवार संदिग्ध हमलावरों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें मूसेवाला की हत्या से कुछ वक्त पहले हरियाणा के फतेहाबाद और पंजाब के सरदूलगढ़ के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप की हैं, जहां पर ये संदिग्ध हमलावर पेट्रोल पंप पर खड़े दिखाई दे रहे हैं और अपनी बोलेरो कार में ईंधन डलवा रहे हैं. पुलिस को आशंका है कि ये वही बोलेरो कार है जिसका इस्तेमाल सिद्दू मूसेवाला की हत्या के दौरान किया गया है.
4. सिद्धू मूसेवाला के पिता को संगरूर से निर्विरोध संसद भेजना चाहती है कांग्रेस
सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पूरे पंजाब में आक्रोश है. आम आदमी पार्टी की सरकार चौतरफा घिरी हुई है. इस बीच संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए मूसेवाला के पिता को निर्विरोध चुने जाने की मांग की जा रही है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वडिंग ने बाकी राजनीतिक दलों से इस पर सहमति जताने की अपील की है.
5. घाटी में ISI करवा रहा हिंदूओं की टारगेट किलिंग, 200 लोगों पर मौत का साया
इस वक्त कश्मीर में हिन्दुओं की टारगेट किलिंग का जो सिलसिला शुरू हुआ है उसकी पटकथा PoK के मुजफ्फराबाद में ISI ने लिखी है. ये दावा खुफियां एजेंसियों ने अपने इनुपट के आधार पर किया है. खबर है कि 21 सितंबर 2021 में ISI के अफसरों ने अलग-अलग आतंकी तंजीमो के साथ मीटिंग की थी. इसी मीटिंग में आतंकियों ने कश्मीर में 200 लोगों की हत्या करने के लिए लिस्ट बनाई.
6. J&K: 24 घंटे में तीसरा आतंकी हमला, ग्रेनेड अटैक में 2 प्रवासी मजदूर घायल
कश्मीर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग के चंद घंटों के अंदर एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. इस बार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीर मजदूरों को निशाना बनाया. इस हमले में दोनों मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. यह पिछले 24 घंटे में गैर कश्मीरियों पर तीसरा आतंकी हमला है.
7. टिकैत ने BJP पर बोला हमला, कहा- मेरी हत्या कराना चाहती है सरकार
किसान नेता राकेश टिकैत ने BJP पर आरोप लगाया कि सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है. शुक्रवार को मेरठ में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी जी की षडयंत्रकारियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गयी थी, उसी प्रकार आज भी देश एवं देश के किसानों की आवाज उठाने वाले षडयंत्रकारियों के निशाने पर हैं.
8. हैदराबाद गैंगरेप केस में एक गिरफ्तार, पांच आरोपियों की पहचान की गई: पुलिस
हैदराबाद गैंगरेप केस में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, 5 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. शहर के पॉश इलाके में एक कार में 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किए जाने के कुछ घंटे पहले, संदिग्धों की पब के बाहर निकलते सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें पीड़िता लड़के के साथ पब से बाहर निकली दिख रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं.
9. दिल्ली में कई जगहों पर पारा 45 डिग्री के पार, लू को लेकर येलो अलर्ट जारी
दिल्लीवासियों को एक बार फिर लू के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के कई स्थानों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. मौसम विभाग ने वीकेंड पर मौसम के हालात और बिगड़ने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर लू की चेतावनी देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है.
10. 'शेरदिल' का ट्रेलर रिलीज, करप्शन और टाइगर से लड़ते दिखे पंकज त्रिपाठी
श्रीजीत मुखर्जी की नई फिल्म 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' का पहला ट्रेलर शुक्रवार जारी किया गया. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी और सयानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर एक साधारण आदमी की कहानी बताता है, जो एक ही समय में जंगली जानवरों और प्रशासनिक भ्रष्टाचार दोनों से जूझता है.