Morning News Brief: मुंडका अग्निकांड में अबतक 27 की मौत! कहां बरस रही है आसमान से आग? देखें TOP 10

Updated : May 14, 2022 08:00
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. मुंडका अग्निकांड: अब तक 27 की मौत, हिरासत में इमारत का मालिक

दिल्ली के मुंडका मेट्रो के पिलर नंबर 545 के पास स्थित इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई और लोगों के भी मारे जाने की आशंका है. तलाशी और बचाव अभियान जारी है. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और इमारत के मालिकों हरीश गोयल और वरुण गोयल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

2. मुंडका हादसे पर PM, राष्ट्रपति और CM केजरीवाल ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल ने दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में आग की घटना पर शोक व्यक्त किया है. पीएम ने हादसे के पीड़ित लोगों के लिए मुआवजे का एलान किया है. जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं घायलों को 50,000 रुपए की मदद दी जाएगी.

3. BJP लोगों को डर के साये में रहने के लिए कर रही है मजबूर: सोनिया

उदयपुर में कांग्रेस के नवसंकल्प चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि बीजेपी ने देशवासियों को भय के माहौल में जीने पर मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब यह बात दर्दनाक रूप से साफ हो चुकी है कि 'मैक्सिमम गवर्नेंस और मिनिमम गवर्नमेंट' से PM मोदी और उनके सहयोगियों का क्या मतलब है; इनका मतलब अल्पसंख्यकों पर 'क्रूर' अत्याचार करना है.

4. UP: बांदा में ‘बिकरू’ जैसा कांड, पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

UP के बांदा में कानपुर के ‘बिकरू जैसा कांड’ हुआ है. बांदा में नोटिस देने गई पुलिस की टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने पुलिस के जवानों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और उसके बाद डंडों से दौड़ाकर पीटा. इस हमले में घायल जवानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं.

5. J&K: राहुल भट हत्या मामले की जांच करेगी SIT, पत्नी को सरकारी नौकरी

जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के बाद प्रशासन ने परिवार की मदद का फैसला किया है. वहीं इस मामले की जांच के लिए एक SIT का गठन भी किया गया है. प्रशासन ने आतंकियों के हमले में मारे गए राहुल भट की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को वित्तीय सहायता देने का वादा किया है.

6. Mohali Blast में पंजाब पुलिस का खुलासा, कनाडा में मास्टरमाइंड, 6 गिरफ्तार

पंजाब के मोहाली में हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पंजाब के डीजीपी ने बताया कि इसका मास्टरमाइंड लखबीर सिंह लांडा है, जो अभी कनाडा में है. इसके अलावा पुलिस ने अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

7. Weather: श्रीगंगानगर में 48 डिग्री पारा, दिल्ली में भी 46 डिग्री के पार तापमान

देश के कई इलाकों में मानो आसमान से आग बरस रही है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो पारा 48.1 डिग्री सेल्सियस तक शुक्रवार को पहुंच गया. राजस्थान के बीकानेर, चुरु जैसे इलाकों में भी तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान 46 डिग्री के पार चला गया.

8. श्रीलंका के नये PM बोले- अभी और खराब हो सकती है आर्थिक स्थिति

श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आगाह किया कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति सुधरने से पहले और खराब होने वाली है. श्रीलंका अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है और ईंधन की भारी कमी हो गई है. वहीं खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं.

9. IPL: लिविंगस्टोन के तूफान के आगे बैंगलोर पस्त, पंजाब को प्लेऑफ की उम्मीद

शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए IPL 2022 के 60वें मैच में पंजाब ने बैंगलोर पर 54 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पंजाब अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर को 210 रनों की बड़ी चुनौती दी थी.

10. 'Dhaakad' trailer 2: जोशीले अवतार में दिखे कंगना-अर्जुन, सलमान भी हुए फैन!

पहले ट्रेलर की शानदार सफलता के बाद कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. जहां पहले ट्रेलर में कंगना के किरदार 'एजेंट अग्नि' को पेश किया, वहीं फिल्म के दूसरे ट्रेलर में अर्जुन रामपाल के किरदार से रू-ब-रू कराया गया है. नेगेटिव रोल में नजर आने वाले अर्जुन ट्रेलर में खतरनाक नजर आ रहे हैं.

DelhiSonia gandhiNews BriefCongressMundka Fire

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?