Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PM of Pakistan Imran Khan) पर हुए जानलेवा हमले को लेकर उनकी पार्टी PTI ने पीएम शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif), राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी का कहना है कि इन तीन लोगों ने पूर्व पीएम के खिलाफ ये साजिश रची.
गोलीबारी में घायल हुए इमरान खान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल का कहना है कि इमरान के दाएं पैर की हड्डी का एक छोटा टुकड़ा टूट गया है. साथ ही उनके पैरों में गोली के कई टुकड़े मौजूद हैं. टेस्ट के बाद सर्जरी की प्रक्रिया होगी.
इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Indian External Affairs Ministry spokesperson Arindam Bagchi ने कहा कि हम घटना पर करीब से नजर रख रहे हैं और हम पाकिस्तान में चल रहे घटनाक्रम की निगरानी करना जारी रखेंगे.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convenor Arvind Kejriwal) आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए आज सीएम उम्मीदवार (CM Candidate) के नाम का ऐलान करेंगे. केजरीवाल ये ऐलान राज्य के लोगों की राय के आधार पर करेंगे. केजरीवाल ने 3 नवंबर तक लोगों से अपनी राय देने के लिए कहा था.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक (Union Minister of State for Home Nisith Pramanik) के काफिले पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार (Cooch Bihar) जिले में गुरुवार को हमला हुआ. आरोप है कि उनके काफिले पर बम फेंके गए और पथराव किया गया. बीजेपी (BJP) ने टीएमसी (TMC) समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान पर कातिलाना हमला, फायरिंग में पूर्व पीएम समेत कई बड़े नेता घायल
दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 लागू किए जाने के बाद बीएस-4 (BS-4) तक की डीजल कारों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही दिल्ली (Delhi) में ट्रकों की एंट्री भी रोक दी गई है. वहीं नोएडा (Noida) में 1 से 8वीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने और ऑनलाइन क्लास (Online Classes) चलाने का आदेश जारी कर दिया है.
Meta के इंडिया हेड अजीत मोहन (India Head Ajit Mohan) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि अजित मोहन फेसबुक छोड़कर उसकी राइवल कंपनी स्नैपचैट (Snapchat) ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है.
इजराइल में एक बार फिर से बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की सरकार बनने जा रही है. नेतन्याहू 5वीं बार इजराइल के पीएम (PM) की कुर्सी संभालेंगे. पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर नेतन्याहू को बधाई दी है. वहीं नेतन्याहू ने बधाई के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में पाकिस्तान ने गुरुवार को बारिश से प्रभावित मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) को 33 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ उसके सेमीफाइनल (Semi-finals) में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. इस जीत के साथ पाकिस्तान 4 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल के टॉप 3 में पहुंच गया है.
भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Bhojpuri Actor and Singer Pawan Singh) की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने अपने पति पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति ने पवन सिंह पर आत्महत्या (Suicide) और गर्भपात (Abortion) के लिए भी मजबूर करने के आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, साउथ अफ्रीका को 33 रनों से दी मात