देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें
गुजरात के बनासकांठा में हिंदू समुदाय के 45 पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा अवधि खत्म होने और लांगटर्म वीजा के लिए उनके आवेदन खारिज कर दिए जाने के बाद अधिक समय तक रहने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया. देखिए सोमवार सुबह की 10 बड़ी ख़बरें-
1. Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी एनकाउंटर के बीच सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. बताया गया कि मार गिराया ये आतंकी सेना के जवानों पर छिपकर गोलीबारी कर रहा था. इलाके में अभी भी 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
2. Patna-Kota Express Train: पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में डिहाइड्रेशन से 2 की मौत, 6 अन्य की हालत गंभीर
आगरा में रविवार को पटना से कोटा जा रही पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में डिहाइड्रेशन की वजह से 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 6 लोग बीमार हो गए जिसकी जानकारी आगरा रेलवे मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने दी.
3. Bihar News: 12 साल की उम्र और शातिर अपराधियों की तरह दिया कत्ल की वारदात को अंजाम, देखें पूरी ख़बर
बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने आर्यन कुमार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि महज 24 घंटों के अंदर आरोपी को पकड़ा गया है. 8 साल के आर्यन की हत्या मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसके स्कूल में पढ़ने वाला उसका सीनियर निकला. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर स्कूल में विवाद हो गया था.
4. Delhi: पिता के दोस्त ने किया नाबालिग से दुष्कर्म! महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी के खिलाफ FIR
दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ एक 14 साल की नाबालिग से उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी के खिलाफ दिल्ली के बुराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. बताया गया कि साल 2020 में पीड़ित लड़की के पिता की मौत के बाद नाबालिग किशोरी अपने पिता के दोस्त के घर रह रही थी जहां उसके साथ उत्पीड़न किया गया.
5. Sharad Pawar: शरद पवार ने साधा अजित गुट पर निशाना, कहा ED से बचने के लिए गए बीजेपी के पास
एनसीपी शरद गुट के नेता शरद पवार ने अजित पवार गुट पर हमला किया है. उनका कहना है कि हाल ही में हमारे कुछ लोग सरकार में शामिल हुए हैं. वे कह रहे हैं कि वे विकास के मुद्दे पर गए थे लेकिन इसका कोई खास मतलब नहीं था. उनमें से कुछ ED जांच के घेरे में थे, उनमें से कुछ लोग जांच का सामना नहीं करना चाहते थे.
6. Gujarat: वीजा खत्म होने के बाद भी देश में रुके थे 45 पाकिस्तानी हिंदू, गुजरात में हुई गिरफ्तारी
गुजरात के बनासकांठा में हिंदू समुदाय के 45 पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा अवधि खत्म होने और लांगटर्म वीजा (एलटीवी) के लिए उनके आवेदन खारिज कर दिए जाने के बाद अधिक समय तक रहने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार 20 अगस्त को इसकी जानकारी दी.
7. Manipur: शुरू हो सकता है मणिपुर विधानसभा का सत्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार से मणिपुर विधानसभा का सत्र शुरू हो सकता है. ख़बरों की मानें तो इस संबंध में राज्य सरकार ने राज्यपाल से इसकी सिफारिश की है. राज्य में 3 मई से जारी हिंसा के बीच यह पहला सत्र होगा
8. Brazil: ब्राजील में बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, 27 घायल
ब्राजील में एक सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत का समाचार है जबकि 27 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
9. Asia Cup 2023 : Shreyas और Rahul की वापसी पर उठे सवाल, फिटनेस को लेकर चयनकर्ताओं को है संदेह: रिपोर्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार भारतीय बल्लेबाजों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2023 टीम से बाहर किए जाने की संभावना है क्योंकि चयनकर्ता उनकी फिटनेस को लेकर अनिश्चित हैं. मई में इंडियन प्रीमियर लीग के बाद राहुल की जांघ की सर्जरी हुई, जबकि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के बाद मार्च 2023 से बाहर हैं.
10. 'OMG 2': Anupam Kher ने अपनी मां के साथ देखी Akshay Kumar की फिल्म, कहा- 'दर्शकों के दिलों में जगह...'
एक्टर अनुपमखेर ने हाल ही में अपनी मां के साथ थियेटर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'OMG 2' देखी. जिसके बाद थियेटर से निकलते हुए एक्टर ने फिल्म की जमकर तारीफ की. फिल्म की तारीफ करते हुए अनुपमखेर ने कहा कि 'शानदार, स्टाइलिश और आज के वक्त की बड़ी जरूरी फिल्म है.
IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को 33 रनों से हराया, रिंकू सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच