कांग्रेस (Congress) में नए अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बवाल जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दोबारा अध्यक्ष नहीं बनने की ओर इशारा किया. दूसरी ओर कांग्रेस के पांच सांसदों ने पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव की 'पारदर्शिता और निष्पक्षता' पर चिंता जताते हुए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी लिखी है और अपनी चिंता जाहिर की है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को त्रिपुरा में राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Biplab Kumar Deb )को उम्मीदवार घोषित कर दिया. माना जा रहा है कि पार्टी ने बिप्लब देब को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर उन्हें मनाने की कोशिश की है.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का दो दिवसीय राजस्थान दौरे (Rajasthan tour) का आज दूसरा दिन है.कल जैसलमेर पहुंचे शाह को केन्द्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और बीएसएफ के महानिदेशक पंकज सिंह ने स्वागत किया वो आज पर्यटन विकास केन्द्र का भूमि पूजन समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 10 से 12 सितंबर के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगी. वर्ष में एक बार होने वाली इस महत्त्वपूर्ण बैठक में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, संघ के पांचों सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे. बैठक में बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा (NADDA) भी हिस्सा लेंगे.
हरियाणा के महेन्द्रगढ़ (mahendranagar)और सोनीपत (sonipat)में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से एक ही परिवार के 3 लोग समेत 7 लोगों की मौत हो गयी घटना पर सीएम खट्टर ने शोक जताया है. उन्होने लिखा है कि ndrf की टीमें लगाई गई जिससे कई लोगों को डूबने से बचाया जा सका.
लेवाना सुइट्स होटल (levana hotel)अग्निकांड की रिपोर्ट शुक्रवार देर रात प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को सौंप दी गई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की जांच में मुख्य रूप से लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट में इनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर (s jayshankar)आज से सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरे से दोनों देशों के बीच संबंधों में और मजबूती आएगी. भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझिदारी परिषद की रूपरेखा के तहत राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक, सांस्कृतिक सहयोग समिति की पहली बैठक की वह मौजूद रहेंगे
ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-II के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे किंग चार्ल्स-III ने पहली बार ब्रिटेन को संबोधित किया. चार्ल्स III ने कहा कि 1947 में अपने 21वें जन्मदिन पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-II) ने केप टाउन से कॉमनवेल्थ तक एक प्रसारण में प्रतिज्ञा ली थी वह अपने लोगों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देंगी. किंग चार्ल्स-III ने कहा कि मैं आज आपसे गहन दुख की भावनाओं के साथ बात कर रहा हूं. अपने पूरे जीवन में, महारानी, मेरी प्यारी मां, मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए एक प्रेरणा और उदाहरण थीं
Asia Cup के सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका (SRILANKA) ने पाकिस्तान (PAKISTAN) को पांच विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 121 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका ने ओपनर पथुम निसांका की नाबाद 55 रनों की पारी की बदौलत सिर्फ 17 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. हालांकि, दोनों टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं. रविवार को दोनों फाइनल मुकाबले में एक बार फिर भिड़ेंगी.
200 करोड़ रुपये की महाठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrashekhar) न केवल फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही, जैक्लीन फर्नांडीज व लीना मारिया पाल से बात करता था, बल्कि बॉलीबुड की 12 से ज्यादा अभिनेत्रियों के संपर्क में था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (eow) की जांच में ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है. उसने सभी अभिनेत्रियों को महंगे गिफ्ट दिए हैं. कुछ अभिनेत्रियों से वह सीधे लगातार बात करता था. इनमें एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक की अभिनेत्री बेटी भी शामिल हैं.