देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मंगलवार को आए 6.8 तीव्रता वाले भूकंप से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि यह आंकड़ा बढ़ा भी सकती है. बता दें कि मंगलवार देर रात पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
2. Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्र महोत्सव शुरू, मंदिरों में भक्तों की लगी लंबी कतार
आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. सुबह से ही मां दुर्गा की पूजा के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड रही है. राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालका जी और झंडेवालान मंदिर में देवी के दर्शन के लिए देर रात से ही भक्तों की लाइन लगने लगी तो मुंबई के मुंबादेवी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
3. Delhi Budget 2023: केजरीवाल सरकार आज पेश करेगी बजट, दिल्ली को मिल सकते हैं कई तोहफे
केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच बजट को लेकर दो दिनों से चली आ रही खींचतान अब खत्म हो गई है. दिल्ली विधान सभा में आज वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश होगा. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पहली बार सदन में बजट पेश करेंगे.
4. पीएम मोदी आज आईटीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, 'कॉल बिफोर यू डिग' एप भी करेंगे लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 12:30 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में भारत में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के नए क्षेत्रीय कार्यालय और Innovation Centre का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे 'कॉल बिफोर यू डिग' एप भी लॉन्च करेंगे.
5. COVID-19: फिर डराने लगा कोरोना, दिल्ली में सामने आए 83 नए केस, 1 मरीज की हुई मौत
देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. रोज़ाना 1000 के करीब नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. अकेले दिल्ली में ही पिछले 24 घंटों के दौरान COVID-19 के 83 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
6. Amritpal Singh अपना लुक बदलता रहा है अमृतपाल सिंह, पंजाब पुलिस ने जारी की तस्वीरें
वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब अपना हुलिया बदल चुका है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें वो काफी यंग दिखाई दे रहा है. अंतिम फुटेज में वह मोटरसाइकिल के पीछे बैठा दिख रहा है। उसने बाणा उतार काले रंग का चश्मा, गुलाबी रंग की पगड़ी, ग्रे रंग की पेंट और जिप्पर पहन रखा है।
7. Indians in Londonलंदन में खालिस्तान समर्थकों को जवाब, हाई कमीशन के बाहर तिरंगे के साथ जुटे भारतीय
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर मंगलवार को बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग हाथों में तिरंगा लेकर जुटे और खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
8. IND vs AUS ODI: सीरीज जीतने उतरेगा भारत, चन्नई में खेला भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. इस सीरीज में अबतक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहला मैच टीम इंडिया ने जीता है. वहीं दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. ऐसे में तीसरे और आखिरी मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा.
9 . दिल्ली की टीम ने सबसे पहले बनाई फाइनल में जगह, मुंबई-UP के बीच होगा एलिमिनेटर मैच
वुमेन प्रीमियर लीग 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ दिल्ली की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है. फाइनल मुकाबले में दिल्ली का सामना मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित होना है.
10. Hina Khan Umrah: फैमिली के साथ उमराह करने पहुंची हिना खान, शेयर की ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान से पहले उमराह करने के लिए मक्का के लिए रवाना हो गई हैं. हिना खान ने जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं..