Morning News Brief: यूक्रेन में एक साथ 900 लोग दफन! और पटियाला में कर्फ्यू...देखें TOP 10

Updated : Apr 30, 2022 07:59
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. जेलेंस्की का दावा- कीव में मिली सामूहिक कब्र, यहां 900 लोग दफन

यूक्रेन के प्रमुख शहर कीव ओब्लास्ट में एक सामूहिक कब्र मिलने की जानकारी सामने आई है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया है कि इसमें करीब 900 लोग दफन हैं. जेलेंस्की ने पोलिश मीडिया को यह भी बताया कि लगभग 5 लाख यूक्रेनवासियों को अवैध रूप से रूस भेज दिया गया है.

2. पटियाला हिंसा: शिवसेना नेता की बर्खास्तगी के बाद गिरफ्तारी, कर्फ्यू

पटियाला हिंसा के मामले में शिवसेना से निष्कासित किए गए हरीश सिंगला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शिवसेना ने अपने ही नेता को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल बताते हुए बर्खास्त कर दिया था. फिलहाल पटियाला में कर्फ्यू है. पटियाला में शुक्रवार को एक ‘खलिस्तान विरोधी मार्च’ को लेकर दो समूहों के बीच हुए पथराव में दो लोग घायल हो गए थे.

3. औरंगाबाद में रैली से पहले राज ठाकरे को AIMIM ने ​भेजा इफ्तार का न्योता

लाउडस्पीकर विवाद के बीच MNS चीफ राज ठाकरे को 1 मई को औरंगाबाद में रैली की अनुमति मिल गई है. औरंगाबाद के AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को राज ठाकरे को इफ्तार पार्टी के लिए आमंत्रित किया ताकि शहर में शांति और सद्भाव का संदेश भेजा जा सके ‘जो पिछले कुछ दिनों में थोड़ा अशांत हुआ है.’

4. जालिमों हम तुम्हारे जुल्म से नहीं डरने वाले....और रो पड़े ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उस वीडियो में भाषण के दौरान वे रो रहे हैं. वे इस बात पर नाराज हैं कि देश में सिर्फ एक समुदाय के खिलाफ एक्शन हो रहा है.

5. जमानत मिलने के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में बोले जिग्नेश मेवानी- 'झुकेगा नहीं'

गुजरात के कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी को असम के बारपेटा जिले की एक अदालत ने एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ कथित मारपीट के मामले में शुक्रवार को जमानत दे दी. उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ्तारी कोई साधारण मामला नहीं था. यह प्रधानमंत्री कार्यालय में राजनीतिक आकाओं के निर्देश के तहत किया गया होगा.

6. भारत के कई हिस्सों में लू का कहर, पारा 46 डिग्री के पार

भीषण लू के कारण देश का एक बड़ा हिस्सा बेहाल है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश और धूल भरी आंधी के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

7. Covid-19: बच्चों के लिए नई वैक्सीन की मंजूरी, 5 साल वालों को लगेगी Corbevax

कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच भारत में 12 साल से छोटे बच्चों को कोरोना टीका लगाने पर बड़ा फैसला लिया गया है. इसके लिए दो टीकों को मंजूरी मिली है. 5-12 साल के बच्चों को Corbevax और 6-12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगेगा.

8. दो साल बाद चीन वापस जाकर पढ़ाई कर सकेंगे भारतीय छात्र

कोरोना की वजह से भारत वापस लौटै मेडिकल छात्रों की जल्द चीन वापसी हो सकती है. चीन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. भारत सरकार ने इच्छुक छात्रों से 8 मई तक रजिस्ट्रेशन करने का अनुरोध किया है.

9. IPL: लखनऊ ने पंजाब को 20 रनों से हराया, पांड्या की खतरनाक गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया. 154 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवरों में आठ विकेट पर 133 रन ही बना पाई. लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 46 और दीपक ने 34 रनों का योगदान दिया.

10. Dhaakad Trailer: कंगना का दिखा कातिल अवतार, एक्शन से जीता दिल

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. कंगना की ये मूवी इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक है. ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म के लिए फैंस का बज और ज्यादा हाई हो गया है.

AIMIMIPLNews BriefUkrainePatiala Violence

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?