Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार गिराया है. साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को यह अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जवाहिरी ने अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक रास्ता तराशा था. उन्होंने कहा कि अब न्याय मिल गया है. बाइडेन ने कहा कि अल जवाहिरी 9/11 हमले की प्लानिंग में शामिल था. दशकों तक, वह अमेरिकियों के खिलाफ हमलों का मास्टरमाइंड था.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी अपने घर में मृत पाई गईं. इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि वे तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं. उमा माहेश्वरी का शव हैदराबाद में स्थित उनके घर में पंखे से लटकता पाया गया.
महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने सभी राजनीतिक दलों की आलोचना का सामना करने के बाद अपनी "गुजराती-राजस्थानी" टिप्पणी के लिए माफी मांगी. भाषण में उन्होंने कहा था कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र से बाहर कर दिया जाता है, तो राज्य के पास कोई पैसा नहीं बचेगा.
राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. 35 साल का ये शख्स नाइजीरिया का है लेकिन फिलहाल दिल्ली में रहता है. हैरानी इस बात भी की भी है कि ये हाल में कहीं विदेश यात्रा पर भी नहीं गया था. दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस का ये दूसरा मामला है.
हिमाचल प्रदेश के ऊना में गोविंद सागर झील में नहाने गए 7 युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 11 पर्यटक बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास गोविंद सागर झील में नहाने गए थे. अधिकारियों के मुताबिक सभी सात शव बरामद कर लिये गये हैं.
उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. घर में हुई कहासुनी पर एक पत्नी ने पति के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए. इस घटना में मौके पर ही पति की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बाढ़ से तबाही के हालात हैं. यहां लासबेला में बाढ़ राहत कार्यों में लगा सेना का हेलिकॉप्टर गायब (Pakistan Army helicopter) हो गया. इस हेलिकॉप्टर में कोर कमांडर समेत 6 लोग सवार थे. हेलिकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया है.
वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई.
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक बार फिर बॉलीवुड में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम 3' की शूटिंग जल्द शुरु करेंगे. इस फिल्म में एक्टर अजय देवगन फिर से अपना जलवा दिखाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरु होगी.