1. ऑस्ट्रेलिया: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Andrew Symonds की कार एक्सीडेंट में मौत
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया. साइमंड्स की टाउन्सविले में कार दुर्घटना में मौत हुई. उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं. वह कार में अकेले थे.
2. दिल्लीः नरेला फैक्ट्री में कई घंटों तक धधकी आग, क्रेन से किया कंट्रोल
दिल्ली के नरेला में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. लेकिन आग काफी भीषण थी, बाद में हाइड्रा क्रेन के जरिए हालात पर काबू पाया गया.
3. पीएम के लिए फिल्म पर बोलना कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बोलने से ज़्यादा अहम: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने की परिष्ठभूमि में शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक फिल्म पर बोलना, कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बोलने से ज़्यादा अहम है.
4. कश्मीरी पंडितों पर हमला सीधे 'कश्मीर की आत्मा' पर हमला: फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी पंडितों पर होने वाला हर हमला 'कश्मीर की आत्मा' पर सीधा हमला है. उन्होंने कहा कि हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी घाटी में सामान्य स्थिति होने संबंधी सरकार के दावों के विपरीत है.
5. CM उद्धव का हमला, कहा- BJP के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए BJP और राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर करारा कटाक्ष किया और राज ठाकरे को मुन्ना भाई कहा. उन्होंने कहा कि BJP के साथ हमने गठबंधन करके 25 साल बर्बाद कर दिए.
6. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 673 नए केस, 4 लोगों की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 673 नए मामले आए तथा चार और लोगों की मौत हो गई. जो पिछले दो महीने में किसी एक दिन मौत के सबसे ज्यादा मामले हैं. दिल्ली में कुल 3936 एक्टिव मरीज हैं.
7. महंगा हुआ गाड़ी चलाना, फिर से बढ़े सीएनजी गैस के दाम
देश के कई हिस्सों में सीएनजी गैस के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई हैं. दिल्ली में सीएनजी गैस 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम में मिलेगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी गैस की खुदरा कीमत 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
8. न्यूयॉर्क: अचानक सुपरमार्केट में राइफल से फायरिंग, 10 की मौत
न्यूयॉर्क के बफेलो स्थित एक सुपरमार्केट में शनिवार दोपहर के समय कई लोगों को गोली मार दी गई. खबर है कि इसमें 10 लोगों की जान गई है. बंदूकधारी ने 'मिलिट्री-स्टाइल' के कपड़े पहन रखे थे. वह राइफल लेकर सुपरमार्कट में घुसा और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया गया है.
9. IPL: हैदराबाद की लगातार पांचवीं हार, कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 रन की एकतरफा जीत हासिल की. कोलकाता ने 177 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और हैदराबाद की टीम को 123 पर ही रोक दिया. कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने 28 गेंदों में 49 रन की नाबाद पारी खेली और तीन विकेट भी झटके.
10. कोरोना पॉजिटिव हुए Akshay Kumar, कान्स का नहीं बन पाएंगे हिस्सा
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हर कोई उनकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करने लगा है. अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे.