Morning News Brief: पैगंबर पर टिप्पणी से इस्लामिक देशों में गुस्सा! सलमान खान को मिली धमकी...देखें TOP 10

Updated : Jun 06, 2022 08:01
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. BJP से सस्पेंड होने के बाद नुपुर और नवीन जिंदल बोले- जान को खतरा

बीजेपी से सस्पेंड होने के बाद नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि उनकी जान को खतरा है. नूपुर ने सभी मीडिया हाउस से अपील करते हुए कहा कि उनके घर का पता सार्वजनिक नहीं किया जाए, क्योंकि इससे उनको और उनके परिवार को खतरा हो सकता है. वहीं बीजेपी से निष्कासित किए गये नवीन जिंदल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है.

2. पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से इस्लामिक देशों में गुस्सा, पाकिस्तान ने भी जताया ऐतराज

पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी पर सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ईरान और पाकिस्तान ने नाराजगी जताई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं अपने प्यारे पैगंबर के बारे में बीजेपी नेताओं की आहत करने वाली टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.

3. लालू यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले- गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा देश

लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर लालू ने कहा कि बीजेपी सरकार के शासनकाल में देश गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही चरम पर है. लोगों के बीच भाईचारा और एकता समाप्त हो रहा है. ऐसे में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ हम लोगों को मिलकर लड़ना होगा.

4. उत्तरकाशी: यमुनोत्री जा रही बस खाई में गिरी, 26 की मौत, 4 घायल

उत्तरकाशी में रविवार को दर्दनाक हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. बस में कुल 30 लोग सवार थे. इनमें 26 श्रद्धालुओं की मौत हुई है और 4 घायल हैं. बता दें कि यमुनोत्री के लिए जा रही एक बस खाई में गिर गई थी. हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है. बस में मध्य प्रदेश के श्रद्धालु सवार थे. 

5. कानपुर हिंसा: पांच और आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में 'मास्टरमाइंड'

कानपुर हिंसा में पुलिस ने रविवार को पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी समेत अन्य गिरफ्तार लोगों को रविवार को विशेष मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

6. दिल्ली में नहीं थम रहा गर्मी का सितम, कई इलाकों में पारा 47 डिग्री के पार

दिल्ली में गर्मी का सितम लगातार जारी है. दिल्ली एनसीआर में गर्मी और लू के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली के अधिकतर इलाके में पारा 45 डिग्री के पार ही रहा. वहीं दिल्ली के मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

7. नाइजीरिया के चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, कम से कम 50 लोगों की मौत

दक्षिण पश्चिम नाइजीरिया के एक कैथोलिक गिरजाघर में लोगों पर रविवार को हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया और विस्फोट भी किया. इस हमले में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है. यह हमला तब किया गया जब श्रद्धालु ईसाइयों के त्योहार ‘पेंटेकोस्ट संडे’ के मौके पर वहां जमा हुए थे. हालांकि हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

8. भारतीय नोट पर दिख सकती है टैगोर और अब्दुल कलाम की फोटो

RBI पहली बार नोट पर फोटो परिवर्तन करने पर विचार कर रहा है. भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ रवींद्रनाथ टैगोर और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो पर विचार किया जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक वित्त मंत्रालय और आरबीआई जल्द ही इस बारे में कदम उठा सकता है.

9. राफेल नडाल ने 14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, कैस्पर रूड का सपना टूटा

राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष सिंग्लस का खिताब जीत लिया है. रविवार को पेरिस में खेले गए फाइनल मुकाबले में नडाल ने आठवीं वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 18 मिनट तक चला. नडाल का यह 14वां फ्रेंच ओपन खिताब था. साथ ही, कुल मिलाकर नडाल का यह 22वां गैंड स्लैम टाइटल रहा.

10. बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान को जान से मारने का धमकी भरा लेटर मिला है. सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

News BriefSalman KhanUttarkashi DistrictNupur Sharma SuspendedRafael Nadal

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?