1. ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट में आज अहम सुनवाई, क्या है मामला?
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर लगातार विवाद जारी है. दोनों पक्षों के अलग-अलग दावों और सर्वे के बाद अब कोर्ट में एक और अहम सुनवाई होने जा रही है. अब वाराणसी की कोर्ट ये सुनवाई करेगी कि क्या काशी विश्वनाथ मंदिर में मौजूद नंदी के सामने की दीवार को तोड़ा जाएगा या नहीं.
2. असम में बाढ़ से 8 की मौत, 4 लाख से अधिक लोग प्रभावित
असम में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. बाढ़ से अब तक 26 जिलों में चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम के उदलगुरी जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इससे पहले दीमा हसाओ और लखीमपुर जिलों में बाढ़ और भूस्खलन में सात लोगों की मौत हो गई थी. कछार जिले में हालात इतने बिगड़ गए कि यहां भारतीय सेना को बचाव कार्यों के लिए बुलाया गया.
3. Jammu Kashmir: कश्मीर में एक और हिंदू की हत्या, ग्रेनेड से किया हमला, 3 घायल
जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को बारामूला में आंतकियों ने एक वाइन शॉप को अपना निशाना बनाया. हमलावर शराब खरीदने के बहाने आए और दुकान पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकी तीन घायल है. मृतक का नाम रंजीत सिंह बताया गया है जो राजौरी का रहने वाला था.
4. बंगाल दौरे पर मोहन भागवत, ममता बनर्जी पुलिस से बोलीं- दंगा ना होने पाए
RSS चीफ मोहन भागवत के पश्चिम बंगाल दौरे से पहले ममता बनर्जी ने पुलिस को निर्देश देते हुए बयान दिया कि पुलिस यह सुनिश्चित करे कि इस दौरान कोई दंगा न हो. ममता ने पुलिस को कहा कि उन्हें सुरक्षा दें और प्रशासन की ओर से उन्हें मिठाई और फल भिजवाएं। उन्हें महसूस होना चाहिए कि हम अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं.
5. Gyanvapi Masjid Row: अखिलेश का बीजेपी पर हमला, बीजेपी ने बनाया हेट कैलेंडर
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि ज्ञानवापी जैसी घटनाओं को जानबूझकर भाजपा ने बनाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों का जवाब नहीं है इसलिए इस तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं.
6. पंजाब में किसानों का दिल्ली जैसा आंदोलन, साथ लाए राशन, चूल्हा, कूलर...
पंजाब में 23 किसान संगठनों ने अपनी मांग मनवाने के लिए मंगलवार को चंडीगढ़ की ओर कूच किया मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ वहीं धरना शुरू कर दिया है. किसानों ने मक्का और हरे चने सहित 23 फसलों पर 500 रुपये प्रति क्विंटल का मुआवजा, गेहूं के निर्यात पर बैन हटाने, धान की बोआई का कार्यक्रम रद्द करने, निर्बाध बिजली आपूर्ति, MSP समेत कुछ अन्य मांगें सीएम भगवंत मान से की थीं.
7. दिल्ली: अशोक विहार के पास Banquet Hall में लगी आग, 1 की मौत
मंगलवार को दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई. हादसे में बैंक्वेट हॉल के मैनेजर की मौत हो गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 7 गाड़ियों ने उस पर काबू पाया.
8. गुजरात: भरूच में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 20 कर्मचारी घायल
गुजरात के भरूच जिले के दहेज में मंगलवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम 20 मजदूर घायल हो गए हैं, जिसमें 9 की हालत गंभीर है. आग भारत रसायन कंपनी के कारखाने में शाम करीब चार बजे लगी.
9. MI vs SRH IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराया
सांसें रोक देने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है. आखिर के दो ओवर में जीत के लिए मुंबई को 19 रनों की दरकार थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लेने के साथ मेडन ओवर फेंककर मैच का पासा पलट दिया. जिसके चलते मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी.
10. Cannes 2022 में भारत को मिलेगा 'कंट्री ऑफ ऑनर' सम्मान, पहुंचे नामी सितारे
इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में भारत के नाम रहेगा. इस मशहूर फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान दिया जा रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में पहली बार किसी देश को कंट्री ऑफ ऑनर का आधिकारिक सम्मान मिल रहा है और यह सम्मान भारत के नाम गया है.