1. 'ऑपरेशन करते वक्त नहीं रखते कोई सबूत'
2016 में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की मांग पर पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी कलिता ने कहा कि सेना किसी ऑपरेशन को अंजाम देते समय कोई सबूत नहीं रखती है.
2. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे का भागलपुर के अस्पताल में निधन हो गया है. परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से उनकी मौत हुई. इस मामले में अस्पताल ने भी दो डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है.
3. दिल्ली में कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
दिल्ली में कंझावला जैसा ही हिट, रन और ड्रैग का नया मामला सामने आया है. केशव पुरम में टाटा जेस्ट गाड़ी ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसके कारण स्कूटी सवार एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा शख्स अस्पताल में भर्ती है.
4. पटना: सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस यात्रा के दौरान शुक्रवार की शाम फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई.
5. पहाड़ पर बर्फबारी से लौटी ठिठुरन
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से ठंड ने वापसी की है. शुक्रवार को दिनभर चली ठंडी हवा के कारण न्यूनतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
6. मेरी हत्या की फिर रची जा रही साजिश: इमरान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर एक आरोप लगाया है. इमरान खान ने कहा कि अब उन्हें मारने के लिए आसिफ अली जरदारी ने प्लान सी तैयार किया है.
7. यरुशलम के एक पूजा स्थल में गोलीबारी
इस्राइल की राजधानी यरुशलम में एक पूजा स्थल में गोलीबारी की खबर सामने आई. इस घटना में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है और करीब 10 लोग घायल हैं.
8. WFI विवाद के बीच पहलवानों का बड़ा फैसला
भारतीय कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच शुरू हुआ संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. विनेश फोगाट, ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया, कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत 8 पहलवानों ने ज़ाग्रेब ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है.
9. न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से हराया
न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 176 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी.
10. 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर रच डाला इतिहास
शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड की बौछार कर दी है. 'पठान' ने दो दिन के अंदर 219.6 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने दूसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.