Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
Honey Trap: पाकिस्तान की दो महिलाओं के हनीट्रैप में फंसा सेना का जवान, हुआ गिरफ्तार
राजस्थान में तैनात सेना के जवान को पाकिस्तानी महिला एजेंट्स ने हनी ट्रैप किया और कई गोपनीय जानकारियां ली. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी और वीडियो भेजता था. फिलहाल 24 साल के सैन्यकर्मी को राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने अरेस्ट किया है. उस पर जासूसी करने और खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को लीक करने का आरोप है.
Karnataka: बीजेपी नेता की तलवार-कुल्हाड़ी से हत्या, देर रात धरने पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. उनपर कुल्हाड़ी और तलवार से भी हमला किया गया. इस बीच, बेल्लारे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं नेट्टारू की हत्या के विरोध में कई बीजेपी कार्यकर्ता देर रात ही सड़कों पर बैठ गए हैं और 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए.
सोनिया गांधी से आज फिर ED में पेशी, मंगलवार को करीब 6 घंटे तक हुई पूछताछ
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED आज सोनिया गांधी से फिर पूछताछ करेगी. इससे पहले मंगलवार को सोनिया गांधी से करीब 6 घंटे तक की पूछताछ हुई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया और कई घंटों बाद पुलिस ने राहुल गांधी को छोड़ दिया.
NCR में MONKEYPOX का एक और संदिग्ध मरीज मिला, LNJP में भर्ती
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में मंगलवार को मंकीपॉक्स के लक्षण वाले एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है. इसे फीवर और शरीर पर दाने जैसे मंकीपॉक्स के लक्षण हैं. उसे आइसोलेशन में रखा है. फिलहाल, डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है. आज उसका सैंपल जांच के लिए पुणे के लैब में भेजा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध मरीज 20 दिन पहले मुंबई की यात्रा करके आया है और इससे दो महीने पहले वह फ्रांस गया था.
सेना को मिलेंगी 4 लाख कार्बाइन, हाइटेक ड्रोन, 28,732 करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को रक्षा खरीद परिषद की बैठक में अहम फैसला लिया गया है. इस बैठक में सशस्त्र ड्रोन, कार्बाइन और बुलेटप्रूफ जैकेट सहित रक्षा बलों के लिए 28,732 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद को मंजूरी दी गई है. आत्मनिर्भर भारत के तहत थल सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए देश में ही कार्बाइन के अलावा अन्य छोटे हथियारों का निर्माण होगा.
SSC Scam: ED ने आज TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए बुलाया
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार के एक और नेता माणिक भट्टाचार्य को ED ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. माणिक भट्टाचार्य बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व प्रमुख हैं. बता दें कि ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी पहले ही ईडी की हिरासत में हैं.
UP: आकाशीय बिजली का कहर जारी, प्रदेश के 4 जिलों में 16 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया. कौशांबी, प्रयागराज, भदोही और चित्रकूट में आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई. कौशांबी में 7, प्रयागराज में 5, भदोही और चित्रकूट में दो-दो लोगों की मौत हुई है. सीएम योगी आदित्यानाथ ने घटना पर दुख जताया और जान गंवाने लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के बेटे को SC से झटका, पंजाब सीएम पद से हटाए गए
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम पद से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को हटा दिया गया है. मंगलवार को पाक सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद चौधरी परवेज इलाही को पंजाब का नया सीएम बनाया गया है.
Womens ODI World Cup: भारत 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, ICC ने किया एलान
भारत साल 2025 में होने जा रहे महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसकी घोषणा भी कर दी है. भारत में इससे पहले 2013 में महिला विश्वकप हुआ था. मुंबई में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था.
'Pooja Meri Jaan' में नज़र आएंगी Mrunal Thakur-Huma Qureshi, शेयर किया फिल्म का टीज़र
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर जल्द दिनेश विजन की फिल्म 'पूजा मेरी जानमें नजर आएंगी. हाल ही में इस फिल्म का ऐलान करते हुए मैडॉक फिल्म ने एक टीजर शेयर किया. जिसकी शुरुआत एक मेल से होती है. जिसमें लिखा है कि, 'डियर पूजा, अगर तुम हां बोल दो तो हमारा प्यार इतिहास बनाएगा और अगर तुमने ना बोला तो मैं इतिहास बन जाऊंगा.'