Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पर एक हाई लेवल बैठक की है. इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा कि आपस में समन्वय स्थापित करके आतंवाद का खात्मा जारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंक का माहौल बनाने वाले और उनकी मदद करने वालों का खात्मा जरूरी है.
Read More:- Shrine Board: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की आशंकाओं के चलते वैष्णो देवी यात्रा बाधित, आवाजाही बंद
दिल्ली विधानसभा का आज विशेष सत्र बुलाया गया है. विधानसभा के इस विशेष सत्र में कथित शराब घोटाले और विधायकों को तोड़ने के आम आदमी पार्टी के आरोपों की गूंज सुनाई दे सकती है. ऐसे में में इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. हालांकि बीजेपी का कहना है कि एक दिवसीय सत्र बुलाना लोकतंत्र का मजाक बनाना है.
Read More: Awadh Bihari Choudhary Journey: कौन हैं Bihar विधानसभा के भावी अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, जानें
कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. खबर है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है. हालांकि सीएम गहलोत ने साफ कर दिया है कि वे राजस्थान छोड़कर कही नहीं जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं, तो देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए यह निराशाजनक रहेगा.
Read More:- Congress Party: नेताओं को पार्टी टूटने का डर, 2024 तक सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी कांग्रेस अध्यक्ष!
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग ने राज्यपाल को अपनी सिफारिशें भेज दी हैं. ऐसे में अब सभी की निगाहें राजभवन पर टिकी हैं. राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को दिल्ली रांची वापस लौट आए. लेकिन उन्होंने आयोग की चिट्ठी पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. माना जा रहा है कि आज इस पर कोई फैसला हो सकता है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य सरकार बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्या मामले की सीबीआई जांच का आदेश देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर सोनाली का परिवार यही चाहता है, तो हम ऐसा ही करेंगे. सीएम ने कहा कि परिवार की इच्छा के मुताबिक सोनाली के विसरा का गोवा के अलावा चंडीगढ़ की लैब में परीक्षण किया जाएगा.
Read More:- Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट की मौत का सच क्या? पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया
यूपी के मुरादाबाद में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबर सामने आ रही है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पहली बार रूस के खिलाफ वोटिंग की है. भारत ने यूक्रेन पर एक 'प्रक्रियात्मक मतदान' के दौरान रूस के खिलाफ मतदान किया. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत अब तक किसी का पक्ष नहीं ले रहा था. भारत शुरू से ही युद्ध को गलत बताते हुए बातचीत के जरिए विवाद का हल निकालने के लिए कह रहा है.
लद्दाख में करीब एक महीने के प्रवास के बाद तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा आज दिल्ली का दौरा करने वाले हैं. दलाई लामा करीब 3 साल से ज्यादा अंतराल के बाद दिल्ली पहुंच रहे हैं. हालांकि दिल्ली में वो किसी राजनीतिक शख्सियत के साथ कोई बैठक करेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है.
27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में अब एक नई टीम हॉन्ग कॉन्ग की एंट्री हो गई है. इस टीम ने क्वालिफायर राउंड जीतकर अपनी जगह बनाई है. हॉन्ग कॉन्ग टीम को भारत-पाकिस्तान के ग्रुप-ए में जगह मिली है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होगा.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ब्लॉग लिखकर दूसरी बार संक्रमण के अनुभवों को साझा किया है. अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा है कि कोरोना से बचने के लिए मैं लगातार जरूरी कदम उठा रहा था और सावधानी बरत रह रहा था, लेकिन आखिर में कोविड जीत गया. साथ ही उन्होंने उन लोगों को धन्यवाद कहा जिन्होंने उनके लिए चिंता दिखाई और प्रार्थना की.