Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) पहुंच गए हैं. बाली हवाई अड्डा पहुंचने पर पीएम का भव्य स्वागत किया गया. पीएम यहां करीब 45 घंटे रुकेंगे. इस दौरान 20 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और 10 वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे.
बीजेपी (BJP) के सीनियर नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर बीजेपी गुजरात चुनाव (Gujarat Electios) में जीत हासिल करती है, तो भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. शाह के बयान से साफ है कि भूपेंद्र पटेल बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार (CM Candidate) हैं.
गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Elections) के लिए बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के मुताबिक अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) की सीट बदल दी गई है. अल्पेश को गांधीनगर दक्षिण (Gandhinagar South) से टिकट दिया है. पिछली बार उन्हें राधनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया था.
एक न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convenor Arvind Kejriwal) ने गुजरात में कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के सवाल पर हंसते हुए कहा कि 'अभी तो आप शुभ-शुभ बोलिए. उन्होंने कहा कि प्रार्थना कीजिए कि हमारी सरकार अपने दम पर बने.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: रविंद्र जडेजा की पत्नी के बाद बहन नैना की एंट्री, भाभी के खिलाफ कर रही हैं चुनाव प्रचार
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union MInister Nitin Gadkari) की खुलकर तारीफ की. गडकरी को प्रोग्रेसिव और पॉजिटिव मंत्री बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो पार्टी नहीं, बल्कि विकास के लिए काम करते हैं. उनके जैसा मंत्री केंद्र सरकार में और भी होने चाहिए, ताकि और विभागों में भी काम ना रुके.
मिजोरम के हनाथियाल में खनन (Mining) के दौरान पत्थर की एक खदान अचानक ढह गई. इसमें 15-20 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की चपेट में आए ज्यादातर मजदूर बिहार (Bihar) के बताए जा रहे हैं.
गुजरात के मुंद्रा (Mundra) के गुंडाला गांव में नर्मदा नहर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पानी लाते समय नहर में फिसली महिला को बचाने के लिए परिवार के सदस्य नहर में कूद गए थे.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन ने आने वाले दिनों में 10,000 लोगों की छंटनी करने की योजना बनाई है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन ने सबसे पहले सितंबर में कई छोटी टीमों में नियुक्तियों पर रोक लगा दी. बता दें कि इससे पहले ट्विटर (Twitter) और मेटा (Meta) कंपनी में भी छंटनी हो चुकी है.
टेबल टेनिस (Table Tennis) के दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल अचंता (Sharath Kamal Achanta) को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) से सम्मानित किया जाएगा. 30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में शरत कमल को खेल के सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वहीं, लक्ष्य सेन, निकहत जरीन समेत 25 खिलाड़ियो को अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से नवाजा जाएगा.
साउथ एक्टर कार्थी (South Actor Karthi) का फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) हैक हो गया है. एक्टर ने इस बात की जानकारी अपने ट्वविटर हैंडल से दी हैं. कार्थी ने ट्वीट किया, 'नमस्कार दोस्तों, मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. हम इसे एफबी टीम के साथ रीस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Retail inflation: आम आदमी को राहत! थोक के बाद खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट