Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
अतीक-अशरफ के 'हत्यारों' की पेशी आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
माफिया अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करनेवाले तीनों आरोपियों की आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी है. आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी. मंगलवार देर शाम अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.
TMC नेता मुकुल रॉय ने कहा- बीजेपी में वापस जाऊंगा
TMC नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि मैं BJP में वापस जाऊंगा. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे क्योंकि वो घर वापसी के इच्छुक हैं.
दिल्ली में बढ़ी कोरोना की स्पीड, एक दिन में कोरोना के 1537 नए केस
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1537 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पजिटिविटी रेट 26.54 फीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान दो लोगों की मौत की भी खबर है. उधर, महाराष्ट्र में भी एक दिन में 949 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में पजिटिविटी रेट 6.19 फीसदी रहा.
रमजान के दौरान ज्ञानवापी परिसर में ही होगी वजू की व्यवस्था
रमजान के दौरान ज्ञानवापी परिसर में ही वजू की व्यवस्था की जाएगी. डीएम की अगुवाई वाली समिति की बैठक में मंगलवार को इस पर सहमति बनी. यह भी तय हुआ कि सील वजूखाने के पास ही पुराने बाथरूम को तोड़कर शौचालय में तब्दील किया जाएगा. दूसरी तरफ, ज्ञानवापी परिसर में सील पुराने क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार रहेगी.
महाराष्ट्र: ठाणे में इमारतों में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र में ठाणे के कपूरबावड़ी इलाके में ओरियन बिजनेस पार्क और आस-पास के सिने वंडर मॉल की इमारतों में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. ठाणे के डीसीपी ने बताया ऑफिस में काम कर रहे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था.
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की करोड़ों की संपत्ति जब्त
मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी ने कार्ति से जुड़ी करीब 11 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. ये कर्नाटक के कूर्ग जिले में मौजूद अचल संपत्ति है.
दिल्ली-NCR में आज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान
दिल्ली में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक, NCR के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
लखनऊ के मशहूर नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला का निधन
लखनऊ के प्रसिद्ध नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला का निधन हो गया. विवेकानंद अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पूर्व सीएम अखिलेश यादव और एसपी नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है.
मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद को दी 14 रनों से मात
मंगलवार को IPL में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली. मुंबई इंडियंस ने 193 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 178 रन ही बना सकी.
मेरी सफलता से कुछ पुरुष असुरक्षित महसूस करते हैं: प्रियंका चोपड़ा
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि , 'मेरे जीवन में कुछ ऐसे पुरुष हैं जो मेरी सफलता से खुश होते हैं लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी पुरुष हैं जो मेरी सफलता से असुरक्षित महसूस करते हैं.