Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब (Former CM Biplab Deb) के पुश्तैनी घर पर हमला किया गया है. उनके घर के आसपास दुकानों में भी आगजनी की गई है. इस घटना को अंजाम देने का आरोप CPM पर लगा है. हालांकि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
प. बंगाल (West Bengal) में लगातार दूसरे दिन वंदे-भारत ट्रेन पर पथराव (Stone Pelting) की घटना सामने आई है. मंगलवार को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी (Howrah-New Jalpaiguri) वंदे भारत ट्रेन को असामाजिक तत्वों ने तब निशाना बनाया. जब ट्रेन न्यू-जलपाईगुड़ी के यार्ड में जा रही थी. इस पथराव में C3 और C6 कोचों के शीशे टूट गए.
पीएम मोदी ने ब्रिटेन (Britain) के किंग चार्ल्स-III (King Charles-III) के साथ फोन पर बात की. इस दौरान दोनों के बीच जी20 (G20) अध्यक्षता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. राजा का पदभार ग्रहण करने के बाद किंग चार्ल्स-III के साथ पीएम की ये पहली बातचीत थी.
महाराष्ट्र (Mharashtra) में 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) से पहले सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर BJP और शिंदे गुट में खींचतान की खबर है. शिंदे गुट वाले शिवसेना (Shiv Sena के एक नेता ने बीजेपी से मराठवाड़ा (Marathwada) क्षेत्र की 8 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर अपनी स्थिति साफ करने को कहा है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को लेकर आरजेडी (RJD) नेता सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के विवादित बयान पर जेडीयू (JDU) ने नाराजगी जताई है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: Stone Pelting on Vande Bharat: बंगाल में लगातार दूसरे दिन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' पर पथराव, राजनीति तेज
यूपी नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) में पिछड़ों को आरक्षण (OBC Reservation) देने के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होने वाली है. सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार बिंदुवार तरीके से अपना पक्ष रखेगी. योगी सरकार ने SC में इलाहाबाद HC (Allahabad High Court) के फैसले को चुनौती दी है.
भारत (India) में कोरोना (Corona) के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Varient) के सब वेरिएंट XBB 1.5 के पांच केस मिले हैं. इन्साकॉग के आंकड़ों के मुताबिक 3 केस गुजरात (Gujarat) में और 1-1 केस राजस्थान (Rajasthan) और कर्नाटक (Karnataka) में मिले है. अमेरिका (America) में ज्यादातर कोरोना केस के लिए यही वेरिएंट जिम्मेदार है.
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा (Cold Wind) और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते यूपी प्रचण्ड शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है. सुबह और रात में कोहरे (Fog) का असर देखने को मिला. कानपुर (Kanpur) में तो अधिकतम तापमान में 32 और न्यूनतम तापमान में 9 साल का रिकॉर्ड टूट गया.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 Series) में जीत के साथ आगाज किया है. पहले मैच में टीम इंडिया 2 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 162 रन बनाए थे.
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (TV Actress Tunisha Sharma) की मौत के बाद शो अली बाबा: दास्तान- ए-काबुल की शूटिंग फिर से शुरु हो गई है. तुनिषा की को-स्टार सपना ठाकुर ने कहा कि सेट पर वापस आने पर दुख महसूस हो रहा था और हर कोई डरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: IND vs SL 1st T20I: रोमांचक मैच में भारत के हिस्से आई जीत, श्रीलंका को 2 रनों से दी मात