Morning News Brief: बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन आज, कराची की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग

Updated : Mar 12, 2023 18:03
|
Editorji News Desk

1. PM Modi आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन

PM Modi आज Karnataka में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. 10 लेन वाले और 118 किमी लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. यह बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगी.

2. अतीक अहमद की पत्नी पर भी इनाम

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में इन्हें भी नामजद किया गया है.

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक की मौत को लेकर दिल्ली की महिला का बड़ा दावा, कहा- उसके पति ने की हत्या..

3. ED ने कविता से करीब 9 घंटे तक किए सवाल-जवाब

ईडी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता (K Kavitha) से दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को 9 घंटे तक पूछताछ की.  कविता को 16 मार्च को फिर से तलब किया गया है. सीबीआई भी इस मामले में उनसे पूछताछ कर चुकी है.

4. तेजस्वी ने 150 करोड़ का घर 4 लाख में खरीदा- ED

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) के दिल्ली स्थित आवास को लेकर ED ने बड़ा दावा किया है. इडी का कहना है कि ये चार मंजिला बंगला एबी एक्सपोर्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है जबकि इसका स्वामित्व तेजस्वी यादव और परिवार के पास है. इडी के मुताबिक 4 लाख देकर 150 करोड़ का घर खरीदा गया

5. सतीश कौशिक की मौत को लेकर दिल्ली की महिला का बड़ा दावा

जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक (Bollywood actor and director Satish Kaushik) की मौत के मामले में दिल्ली स्थित एक व्यवसायी की पत्नी ने दावा किया है कि उसके पति ने कथित तौर पर 15 करोड़ रुपए लेकर सतीश कौशिक की हत्या की है.

6. अडानी पोर्ट्स के स्टॉक की जोरदार छलांग

अडानी पोर्ट्स के शेयरों (Adani Ports shares) ने जोरदार छलांग लगाई है. अपने लो लेवल से ये स्टॉक रिकवर हो रहा है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखने को मिलेगी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इस स्टॉक में भारी गिरावट आई थी.

7. अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन करने वाले हैं बड़ी घोषणा 

चीन को रोकने के लिए अमेरिका (US) और ब्रिटेन  (Britain) मिलकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को आधुनिक हथियारों से लैस करेंगे. हथियारों की डील (Submarines Deal) 2021 में हुई थी, हालांकि उसकी सप्लाई अभी नहीं हुई है. लेकिन 13 मार्च को बाइडेन इसकी बड़ी घोषणा करने वाले हैं. इन हथियारों के मिलने के बाद इंडो-पैसिफिक इलाके में चीन की हरकतों पर लगाम लगेगी

8. कराची के बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग

पाकिस्तान के कराची (Karachi) की एक बहुमंजिला इमारत (Multi storey building) में भीषण आग लग गई. आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रहे हैं. इसकी वजह से वहां चीख-पुकार मचा गयी. आग की जानकारी प्रशासन को मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. मौके पर दमकल, एंबुलेंस मौजूद हैं.

9. प्रधानमंत्री मोदी ने सानिया मिर्जा को दी बधाई 

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहने के बाद उनके शानदार उपलब्धियों के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खत लिखकर  बधाई दी थी. अब सानिया मिर्जा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खत का जवाब दिया है. दरअसल, उन्होंने खत लिखकर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है.

10. राखी सावंत की आंखों से छलक पड़े आंसू

 राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान फूट-फूटकर रोने लगती हैं. वह ट्रोल्स को करारा जवाब देती हैं. इस गाने का टाइटल है झूठा. ये गाना राखी सावंत की रियल लाइफ से प्रेरित है

KarachiPM ModiMorning News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?