Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, हाई अलर्ट जारी
अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार यानी आज कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इसके बाद RPF और GRP हाईअलर्ट पर हैं. RPF ने अपने जांच अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए हैं. भारत बंद के दौरान हर गतिविधि की सतर्कतापूर्वक निगरानी की जाएगी. हिंसा करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
2. बिहार: 20 जिलों में आज इंटरनेट बंद, 145 FIR दर्ज, 804 उपद्रवी गिरफ्तार
सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध कम होता नजर नहीं आ रहा है, लिहाजा आज राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है. उधर, बिहार पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. अब तक कुल 145 एफआईआर दर्ज की गई जबकि 804 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.
3. 'अग्निपथ' पर बवाल! फेक न्यूज फैलाने वाले 35 व्हाट्सएप ग्रुप ब्लॉक
देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध के बीच केंद्र सरकार ने ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप को ब्लॉक किया है जिनपर इस योजना को लेकर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप था. खबर है कि इस तरह के कुल 35 व्हाट्सएप ग्रुप थे जो इस योजना को लेकर गलत जानकारी फैला रहे थे. इन सभी को ब्लॉक किया गया है.
4. विजयवर्गीय के बयान पर राहुल का पलटवार, बोले- सम्मान की उम्मीद नहीं
राहुल गांधी ने बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय के भाजपा कार्यालय की सुरक्षा के लिए पूर्व अग्निवीर सैनिकों को प्राथमिकता देने वाले बयान पर पलटवार किया है. राहुल ने कहा कि जिन्होंने आजादी के बाद 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती.
5. बिहारः 8 जिलों में आंधी और वज्रपात, 17 लोगों की हुई मौत
बिहार के आठ जिलों में आंधी और वज्रपात से 17 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतक के आश्रितों को तत्काल चार चार लाख रुपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की है. सीमांचल के कई जिले जिसमें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में मानसून का असर देखने को मिल रहा है.
6. असम में बाढ़ का तांडव जारी, 24 घंटे में नौ की मौत और आठ लापता
असम में मानसून के पूर्व ही नदियों का रौद्र रूप जारी है. बाढ़ से बदतर हालात के बीच पिछले 24 घंटे में कुल 9 लोगों की डूबने और भूस्खलन की वजह से मौत हो गई, वहीं 8 अब भी लापता हैं. राज्य में इस साल अब तक कुल 71 लोगों की मौत हो चुकी है.
7. कोरोना वायरस: मुंबई में 2000 से अधिक मामले, दिल्ली में भी 1500 पार
मुंबई में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. शहर में पिछले 24 घंटे में कुल 2,087 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 1 मरीज की मौत हुई है. वहीं राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1530 मामले समाने आए हैं, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई है.
8. माली में हथियारबंद युवक ने मचाया कोहराम, अंधाधुंध फायरिंग में 20 की मौत
पश्चिम अफ्रीका के माली में एक हथियार बंद युवक ने 20 लोगों की हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति हथियार लेकर आया था. उसने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस हालात काबू में करने की कोशिश में जुटी हुई है.
9. बेंगलुरु टी-20 बारिश की वजह से रद्द, 2-2 से ड्रॉ हुई भारत-अफ्रीका सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही. भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए थे. लेकिन बारिश की वजह से खेल आगे नहीं खेला जा सका.
10. Kamal Haasan की फिल्म 'विक्रम' का धमाल, 'बाहुबली 2' का तोड़ा रिकॉर्ड
सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बीते दिन ही 'विक्रम' ने तमिलनाडु में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए और राज्य में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. विक्रम ने तमिलनाडु मे कुल 150 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के पास था.