Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
यूपी की योगी सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह को यूपी बीजेपी की कमान मिल सकती है. उन्हें अचानक दिल्ली बुलाये जाने से अटकलों का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि बुलावा आने के बाद भूपेंद्र सिंह आजमगढ़-मऊ का दौरा बीच में छोड़ दिल्ली रवाना हो गए. यहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. खबर है कि उनके नाम का महज ऐलान होना बाकी है.
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 28 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक होगी. इसी बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों पर मुहर लगेगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विदेश में होने के चलते यह बैठक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए होगी. खबर है कि दीपावली के आसपास कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा.
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नीतीश ने कहा कि सबको मिलकर लड़ना होगा. अगर हम एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ उतरे तो फिर इनको कोई नहीं पूछेगा. इस दौरान नीतीश ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील भी की.
Read More:- Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव बोले- PM पद के लिए मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं नीतीश कुमार
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में केंद्र शासित प्रदेश की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उनका ये ऐलान गुपकार अलायंस में बड़ी फूट के तौर पर देखा जा रहा है.
Read More:- Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, बांदीपोरा में बिहार के मजदूर को मारी गोली
जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के हत्थे चढ़े पाकिस्तानी आतंकवादी तबारक हुसैन ने बड़ा खुलासा किया है. बीते रविवार को नौशेरा सेक्टर से गिरफ्तार हुए तबारक हुसैन ने कहा कि भारतीय सेना की चौकी पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक कर्नल ने उसे 30,000 रुपये दिए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने 'रेवड़ी' कल्चर पर सुनवाई के दौरान अपनी चिंता जाहिर की. कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि आप इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाते हैं. साथ ही कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि आखिर इस पर कमेटी बनाने में क्या हर्ज है. कोर्ट ने कहा कि हम कार्यकारी क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं करना चाहते है. लेकिन यह देखना और समझना जरूरी है कि 'रेवड़ी' कल्चर से देश का कितना नुकसान हो रहा है.
बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. याचिका पर चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच सुनवाई करेगी. याचिका में सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की गुहार लगाई गई है. इस याचिका में रिहाई की सिफारिश करने वाली कमेटी पर भी सवाल उठाए गए हैं.
दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. दरअसल हाल ही में हुई बोर्ड की बैठक में टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया है. टोल टैक्स की नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू होगी. बता दें कि कोरोना काल के समय में टोल टेक्स बढ़ाने का प्रस्ताव कंपनी ने दिया था. लेकिन इस पर मुहर नहीं लग पाई थी.
वीवीएस लक्ष्मण 27 अगस्त से UAE में होने वाले एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में टीम इंडिया के हेड कोच होंगे. दरअसल टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाए जाने की जानकारी BCCI के सचिव जय शाह ने दी है.
Read More:- यूएई में खेला जाएगा Asia cup 2022, बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly ने किया कन्फर्म
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सुर्खियों में है. अब फिल्म के प्रमोशन के लिए रणवीर कपूर, नागार्जुन और एसएस राजामौली चेन्नई पहुंचे हैं. जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से स्वागत किया गया. तीनों ने एक होटल में साथ खाना भी खाया. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन अहम किरदार निभा रहे हैं.