Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच सोमवार को BJP कोर ग्रुप की बैठक हुई. ABP न्यूज के मुताबिक बगावत का सामना कर रही शिवसेना के नेतृत्व वाली उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. पार्टी ने सभी बीजेपी विधायकों को मुंबई में रहने के लिए कहा है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि कार्यकाल समाप्त होने से बहुत पहले ही बंगाल में टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार का महाराष्ट्र जैसा ही हश्र होगा. अधिकारी ने यह भी कहा कि गैर-भाजपा शाषित राज्य महाराष्ट्र के बाद झारखंड और राजस्थान भी कतार में हैं और उसके बाद बंगाल की बारी आएगी.
महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर बागियों पर निशाना साधा है. आदित्य के मुताबिक लोगों ने उन्हें कांग्रेस और एनसीपी के बारे में आगाह किया था, लेकिन यहां तो अपनों ने ही धोखा दे दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हमने उन्हें मंत्री बनाया जो वॉचमैन, रिक्शा ड्राइवर और पान की दुकानें चलाने वाले थे.
4. पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिले राष्ट्रपति बाइडेन, कनाडाई PM से हुई चर्चा
जी-7 समिट के लिए जर्मनी पहुंचे PM मोदी ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की है. जी-7 समिट में ग्रुप फोटो सैशन के दौरान एक खास पल को कैद किया गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रधानमंत्री मोदी से खास अंदाज में मिलते देखा गया.
मुंबई के कुर्ला के नाइक नगर में 4 मंजिला इमारत गिर (Mumbai Building Collapse) गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मलबे में 20-25 लोगों के दबे होने की संभावना है. मौके पर दमकल की टीम और पुलिस पहुंच गई है. राहत और बचाव अभियान जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 5 लोगों को निकाल लिया गया है.
अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सेना में अग्रिवीर के तौर पर भर्ती के लिए हजारों युवा सामने आए हैं. भारतीय वायुसेना का कहना है कि उसे अग्निपथ भर्ती स्कीम के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के 4 दिन के अंदर 94281 आवेदन मिले हैं. योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फैक्ट चैकर मोहम्मद जुबैर को सोमवार को गिरफ्तार किया. जुबैर को देर रात बुराड़ी इलाके में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां से उन्हें 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. मोहम्मद जुबैर पर सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है.
पूर्वी यूक्रेन में रूसी मिसाइल ने एक 'भीड़' वाले मॉल को निशाना बनाया है. मॉल पर हमले में 10 की लोगों की मौत हुई है जबकि 40 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं. इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि रविवार को रूस की एक मिसाइल ने कीव में एक आवासीय इमरात हिट किया.
जॉर्डन के अकाबा बंदरगाह पर एक स्टोरेज टैंक से क्लोरीन गैस रिसाव में 10 लोगों की मौत हो गई और 251 घायल हो गए. अधिकारियों और राज्य मीडिया ने इस घटना के बारे में सूचना दी. अधिकारियों ने बताया कि रिसाव की ये घटना तब हुई 25 टन क्लोरीन गैस से भरा टैंक जिबूती को निर्यात किया जा रहा था.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा पर एक विवादित ट्वीट के चलते मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. वर्मा पर आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा मनोज सिंह ने हजरतगंज कोलवाली में दर्ज कराया है. राम गोपाल वर्मा ने द्रौपदी और पांडवों पर विवादित ट्वीट किया था.