Morning News Brief: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए BJP ने कसी कमर! मॉल में मिसाइल हमला...TOP 10

Updated : Jun 28, 2022 11:00
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. फ्लोर टेस्ट पर BJP की खास रणनीति, विधायकों को मुंबई में रहने को कहा

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच सोमवार को BJP कोर ग्रुप की बैठक हुई. ABP न्यूज के मुताबिक बगावत का सामना कर रही शिवसेना के नेतृत्व वाली उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. पार्टी ने सभी बीजेपी विधायकों को मुंबई में रहने के लिए कहा है.

2. महाराष्ट्र के बाद कतार में झारखंड-राजस्थान और बंगाल: BJP नेता

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि कार्यकाल समाप्त होने से बहुत पहले ही बंगाल में टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार का महाराष्ट्र जैसा ही हश्र होगा. अधिकारी ने यह भी कहा कि गैर-भाजपा शाषित राज्य महाराष्ट्र के बाद झारखंड और राजस्थान भी कतार में हैं और उसके बाद बंगाल की बारी आएगी. 

3. अब आदित्य ठाकरे का इमोशनल कार्ड, बोले- हमें तो अपनों ने दगा दिया

महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर बागियों पर निशाना साधा है. आदित्य के मुताबिक लोगों ने उन्हें कांग्रेस और एनसीपी के बारे में आगाह किया था, लेकिन यहां तो अपनों ने ही धोखा दे दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हमने उन्हें मंत्री बनाया जो वॉचमैन, रिक्शा ड्राइवर और पान की दुकानें चलाने वाले थे. 

4. पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिले राष्ट्रपति बाइडेन, कनाडाई PM से हुई चर्चा

जी-7 समिट के लिए जर्मनी पहुंचे PM मोदी ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की है. जी-7 समिट में ग्रुप फोटो सैशन के दौरान एक खास पल को कैद किया गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रधानमंत्री मोदी से खास अंदाज में मिलते देखा गया.

5. मुंबई में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरी, 20-25 लोग मलबे में दबे

मुंबई के कुर्ला के नाइक नगर में 4 मंजिला इमारत गिर (Mumbai Building Collapse) गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मलबे में 20-25 लोगों के दबे होने की संभावना है. मौके पर दमकल की टीम और पुलिस पहुंच गई है. राहत और बचाव अभियान जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 5 लोगों को निकाल लिया गया है.    

6. एयरफोर्स को 4 दिन में अग्निवीरों के लिए 94 हजार से ज्यादा आवेदन मिले

अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सेना में अग्रिवीर के तौर पर भर्ती के लिए हजारों युवा सामने आए हैं. भारतीय वायुसेना का कहना है कि उसे अग्निपथ भर्ती स्कीम के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के 4 दिन के अंदर 94281 आवेदन मिले हैं. योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी.

7. फैक्ट चेकर Mohammad Zubair गिरफ्तार, 1 दिन की पुलिस कस्टडी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फैक्ट चैकर मोहम्मद जुबैर को सोमवार को गिरफ्तार किया. जुबैर को देर रात बुराड़ी इलाके में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां से उन्हें 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. मोहम्मद जुबैर पर सोशल मीडिया के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. 

8. रूसी मिसाइल ने ‘मॉल’ को बनाया निशाना, 10 लोगों की मौत

पूर्वी यूक्रेन में रूसी मिसाइल ने एक 'भीड़' वाले मॉल को निशाना बनाया है. मॉल पर हमले में 10 की लोगों की मौत हुई है जबकि 40 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं. इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि रविवार को रूस की एक मिसाइल ने कीव में एक आवासीय इमरात हिट किया.  

9. जॉर्डन में जहरीली गैस रिसाव से 13 की मौत, 250 से ज्यादा बीमार

जॉर्डन के अकाबा बंदरगाह पर एक स्टोरेज टैंक से क्लोरीन गैस रिसाव में 10 लोगों की मौत हो गई और 251 घायल हो गए. अधिकारियों और राज्य मीडिया ने इस घटना के बारे में सूचना दी. अधिकारियों ने बताया कि रिसाव की ये घटना तब हुई 25 टन क्लोरीन गैस से भरा टैंक जिबूती को निर्यात किया जा रहा था.  

10. Ram Gopal Varma के खिलाफ FIR, द्रौपदी मुर्मू पर किया था विवादित ट्वीट

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा पर एक विवादित ट्वीट के चलते मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. वर्मा पर आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा मनोज सिंह ने हजरतगंज कोलवाली में दर्ज कराया है. राम गोपाल वर्मा ने द्रौपदी और पांडवों पर विवादित ट्वीट किया था.  

agnipathNews BriefMaharashtra Political Crisis

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?