चीन का जासूसी जहाज श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह में 6 दिन डेरा डालेगा. युआन वांग-5 नाम के इस जहाज से भारतीय नौसेना और इसरो की जासूसी का खतरा बढ़ गया है. यह करीब 750 किमी दूर तक निगरानी कर सकता है. हंबनटोटा पोर्ट से कन्याकुमारी तक की दूरी करीब 451 किलोमीटर है. जासूसी के खतरे को देखते हुए ही भारत ने श्रीलंका से इस शिप को हंबनटोटा में एंट्री न देने को कहा था.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सीएम योगी को पिछले एक महीनें में दूसरा मामला है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी को एक लेटर मिला है, जिसमें उन्हें और योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है. दोनों को ही 15 दिन के भीतर मारने को कहा गया है. दरअसल, देवेंद्र तिवारी ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी। इसके बाद उन्हें धमकी मिली है.
जम्मू-कश्मीर में गहरी पैठ बना चुकी आतंकवाद व अलगाववाद के खिलाफ केंद्र सरकार ऐक्शन मोड में है. जेकेएलएफ आतंकी बिट्टा कराटे की पत्नी और हिजबुल सरगना सैय्यद सलाहुद्दीन के बेटे समेत चार सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी के बाद अब सरकार उन सरकारी कर्मचारियों पर नजर रख रही है जिनका आतंकी कनेक्शन हो सकता है. राज्य में अब तक 44 सरकारी मुलाजिमों को बर्खास्त किया जा चुका है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘‘मुफ्त उपहार’’ देने वाले राज्यों से शनिवार को कहा कि वे अपनी वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही लोगों को मुफ्त सुविधाएं मुहैया कराएं और उसके अनुसार ही बजटीय प्रावधान करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'मुफ्त की रेवड़ी' बांटने के बयान देने के बाद सीतारमण ने कहा कि मुफ्त सुविधाओं को लेकर बहस शुरू होना अच्छा है.
जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल की ओवरआर्च का काम पूरा हो गया. वर्कर्स ने तिरंगा फहराया और आतिशबाजी भी की. ब्रिज के इस प्रोजेक्ट की लागत 28,000 करोड़ है. इसकी लंबाई 1.3 किलोमीटर और ऊंचाई 359 मीटर है. ये 324 मीटर ऊंचे एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ज्यादा है.
6.राजस्थान के जालौर के एक गांव में 9 साल के बच्चे को स्कूल में टीचर ने इतना पीटा की उसके दिमाग की नस फट गयी. बच्चे को अहमदाबाद अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ था. शिक्षक के खिलाफ हत्या और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जा चुकी है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सचिव संतोष बड़ोनी को हटा दिया गया है. आयोग के पेपर लीक जांच में हो रहे खुलासों के बीच यह कदम उठाया गया है. बड़ोनी के स्थान पर राज्य सचिवालय में संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत को सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. दिसंबर महीने से खाली चल रहे आयोग के परीक्षा नियंत्रक के पद पर भी शासन ने तैनाती कर दी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्र को संबोधित करेंगी. यह राष्ट्रपति के तौर पर राष्ट्र के नाम ये उनका पहला संबोधन होगा. राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन शाम 7 बजे से शुरू होगा. इसे पहले हिंदी में और उसके बाद अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा.
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु चैम्पियनशिप से बाहर हो गई हैं. सिंधु का विश्व चैंपियनशिप में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. वह साल 2019 में इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही थीं. साथ ही सिंधु ने इस इस इवेंट में दो रजत और दो कांस्य भी अपने नाम किए हैं.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को महिलाएं विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तालिबान लड़ाकों ने हवाई फायरिंग कर उन्हें खदेड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगान महिलाओं ने शिक्षा मंत्रालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. महिलाओं ने शिक्षा, रोटी और काम करने की आजादी की मांग की.