Morning News Brief: दिल्ली के कंझावला केस में आरोपियों का कबूलनामा !, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव

Updated : Jan 03, 2023 15:03
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

 

1. Delhi के कंझावला केस के आरोपियों का कबूलनामा !

दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) में केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. खबर है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों (Accused) ने कई राज़ उगल दिए हैं. दो आरोपियों ने कहा है कि हम नशे में थे और जब उन्होंने देखा कि कार में लड़की फंसी है, तो डरकर भाग गए थे. 

2. दिल्ली के कंझावला केस के आरोपियों के ब्लड सैंपल FSL भेजे गए

दिल्ली के कंझावला केस के आरोपियों ने शराब (Wine) पी थी या नहीं, इसकी जांच के लिए पांचों आरोपियों के ब्लड सैंपल जांच के लिए FSL भेजे गए हैं. पूरे मामले में पुलिस (Police) ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.

3. आज UP में एंट्री करेगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली कांग्रेस (Congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) आज दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित हनुमान मंदिर से चलेगी और दोपहर में गाजियाबाद (Ghaziabad) में एंट्री करेगी. यूपी में दो दिन की यात्रा में राहुल 3 लोकसभा और 6 विधानसभा को साधेंगे.

4. Corruption को लेकर पार्टी नेताओं को ममता की चेतावनी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamta Banerjee) ने TMC नेताओं और कार्यकर्ताओं को करप्शन को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इसे समय रहते खत्म नहीं किया जाए, तो एक कीड़ा पूरी फसल को बर्बाद कर सकता है.

5. आध्यात्मिक गुरु Siddheshwar Swami का निधन 

कर्नाटक (Karnataka) में विजयपुर (Vijaypur) के आध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामी (Spiritual Guru Siddheshwar Swami) का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सोमवार देर शाम आखिरी सांस ली. सिद्धेश्वर स्वामी पांच वर्ष पहले पद्मश्री अवॉर्ड (Padma Shri Award) ठुकराने के बाद चर्चा में आए थे.

इसे भी पढ़ें: Kanjhawala Death Case : लड़की को कार से घसीटने का मामला- हरकत में आया गृह मंत्रालय, तुरंत मांगी रिपोर्ट

6. Malda में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव 

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) से हावड़ा (Howrah) आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास किसी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर पत्थरबाजी कर दी, जिससे कोच सी-13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन में अफरातफरी मच गई. 

7. दिल्ली में 6 जनवरी तक शीतलहर का Yellow Alert जारी

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत (North India) कड़ाके की ठंड (Cold) की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में 3 से 6 जनवरी तक शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी रहेगा. इसको लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. 

8. फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के को-फाउंडर ने दिया इस्तीफा

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato को जोर का झटका लगा है. कंपनी के को-फाउंडर गुंजन पाटीदार (Co-Founder Gunjan Patidar) ने अपने पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया. गुंजन जोमैटो के को-फाउंडर मेंबर में से एक थे.

9. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T-20 सीरीज का पहला मैच आज

मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाना है. टीम इंडिया पहले मैच को जीतकर मेहमान टीम पर बढ़त बनाना चाहेगी.  

10.  'द वैक्सीन वॉर' में Anupam Kher की धमाकेदार एंट्री

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Filmmaker Vivek Ranjan Agnihotri) की अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) में अनुपम खेर नजर आएंगे. अनुपम ने अपने इंस्टा हैंडल से क्लैप बोर्ड के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये मेरी 534वीं फिल्म होगी.'

इसे भी पढ़ें: Sarkari Teachers Job Update 2023: राजस्थान में टीचर्स के 48 हजार पद खाली, मौका हाथ से जाने न दें

Bharat Jodo YatraMorning News BriefDelhi Girl Dragged Case

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?