Morning News Brief: कांग्रेस ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, चीन-पाक के साथ संबंधों पर MEA का खुलासा

Updated : Mar 16, 2023 07:41
|
Editorji News Desk

   1. कांग्रेस ने बुलाई विपक्षी नेताओं की बैठक

  संसद (Parliament) के बजट सत्र (budget session) के दूसरे चरण (second phase) का आज दूसरा दिन है. इस बीच संसद में राहुल गांधी के बयान और अडानी मुद्दे पर हो रही गहमागहमी को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने कार्यालय में सुबह 10 बजे विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है. 

2. दिल्ली में 54 हजार से 90 हजार हुई विधायकों की सैलरी 

दिल्ली (delhi) में 12 साल बाद विधायकों की सैलरी (salary of MLAs) बढ़ गई है. अब विधायकों को हर महीने 54 हजार की बजाय 90 हजार रुपये मिलेंगे. जबकि, मंत्रियों, मुख्यमंत्री, स्पीकर,  डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष को 72 हजार की बजाय 1 लाख 70 हजार रुपये मिला करेंगे. इसमें सैलरी और भत्ते भी शामिल होंगे. 

3. शिवसेना नेताओं के वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तारी

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे (Shiv Sena MLA Prakash Surve) और पार्टी की उप-नेता शीतल म्हात्रे (deputy leader Sheetal Mhatre) के एक वीडियो से छेड़छाड़ करने के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित करेगी. इस बीच मुंबई पुलिस ने आदित्य ठाकरे के करीबी साईनाथ दुर्गे को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

Big blow to Govt.Employees: बड़ा झटका! केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का DA एरियर नहीं देगा केंद्र

4. पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर महाराष्ट्र में कर्मचारियों की हड़ताल 

महाराष्ट्र में लगभग 18 लाख सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (Maharashtra Govt Employees Strike) जारी है. कर्मचारियों का कहना है कि पंजाब, राजस्थान और हिमाचल ने जब इसे लागू करने का फैसला किया तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं हो सकता है.

5. हिंदुत्व का जिक्र कर RSS की प्रतिनिधि सभा ने प्रस्ताव पारित

हरियाणा (Haryana) के पानीपत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS Meeting) की  सालाना बैठक  में प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि कुछ ताकतें समाज में आपसी अविश्वास और अराजकता पैदा करने की साजिश रच रही हैं, उनके मंसूबों को नाकाम करने की जरूरत है. 

6. बिहार  में  H3N2 Virus की एंट्री से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Bihar में H3N2 Virus की एंट्री से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. पटना के अगमकुआं स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई) में 21 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

7. पुराने स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी भीषण आग  

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) में सोमवार देर रात एक पुराने स्पेयर पार्ट्स के गोदाम (old spare parts godown)में भीषण आग लग गई. अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.

8. 'चीन से साथ संबंध काफी जटिल'- विदेश मंत्रालय 

 विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि सीमा पर शांति कायम करने के लिए चीनी पक्ष (Chinese) के साथ बातचीत चल रही है. हालांकि यथास्थिति बदलने के चीन के एकतरफा प्रयास से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित हुए हैं. मंत्रालय ने रिपोर्ट में कहा कि चीन (China) के साथ भारत के संबंध ‘जटिल’ हैं

9. WPL में आरसीबी की हार का सिलसिला जारी 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को महिला प्रीमियर लीग ( Women's Premier League) में लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है. 

10. शाहरुख ख़ान ने दी RRR और द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को बधाई 

बॉलीवुड स्टार शाहरुख ख़ान (bollywood star shahrukh khan) ने  टीम 'आरआरआर' (RRR) और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) की टीम को बधाई दी है. इन फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है. अब सोशल मीडिया पर इन स्टार्स का जलवा देखने को मिल रहा है.

 

Khargeshahrukh khanMorning News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?