कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि आनंद शर्मा ने बीजेपी में जाने की संभावनाओं से इनकार किया है. उधर आनंद शर्मा के बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनसे पार्टी ज्वॉइन करने के बारे में कोई बात नहीं हुई है. लेकिन निजी तौर पर हम एक-दूसरे को जानते हैं, हमारे पास 'साझा संभावनाएं' हैं.
यूपी बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर पिछले कई दिनों से अटकलों का दौर जारी है. इन सबके बीच जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश बीजेपी का प्रमुख बनाया जा सकता है. दरअसल मौर्य ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि संगठन सरकार से बड़ा है. इसके बाद से ही माना जा रहा है कि मौर्य को प्रदेश बीजेपी की कमान मिल सकती है.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान महापंचायत का ऐलान किया है. इसके लिए अलग-अलग राज्यों से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. उधर दिल्ली पुलिस ने अधिक भीड़ का हवाला देकर इसके लिए इजाजत नहीं दी है. नई दिल्ली के सभी इलाकों में धारा 144 लगा दिया गया है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत को हिरासत में लिया गया है. उन्हें फिलहाल दिल्ली के मधु विहार थाने में रखा गया है.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरका की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है. सीबीआई ने दिल्ली सरकार के खिलाफ एक और केस दर्ज किया है. इस बार डीटीसी की 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर FIR दर्ज की है. इसी साल जून में पूर्व राज्यपाल अनिल बैजल की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति ने AMC में प्रक्रियागत खामियां पाई थी. साथ ही इसे खत्म करने की सिफारिश की थी. और इसे खत्म करने की सिफारिश की थी।
अवैध लीज माइनिंग मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. हेमंत सोरेन की विधायकी पर खतरा मंडरा रहा है. खबर है कि चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन को विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की याचिका पर सभी पक्षकारों की दलीलों का अध्ययन कर लिया है. साथ ही राज्यपाल को भेजी जाने वाली रिपोर्ट का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते में कभी भी राज्यपाल को ये रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.
Read More:- Jharkhand News: झारखंड में हो सकता है बड़ा सियासी खेल, UPA की बैठक में JMM-CNG के 11 विधायक रहे नदारद
देश के कई राज्यों में पिछले तीन दिनों से बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटना के चलते उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग लापता हो गए. इन तीन राज्यों में सबसे ज्यादा 22 मौत हिमाचल प्रदेश में हुई है. जिनमें एक ही परिवार के 8 लोग शामिल हैं. बता दें कि ये तीन ऐसे राज्य हैं, जहां सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिली है.
Read More:-Himachal Pradesh: अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 13 की मौत, 20 लापता
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन के बीच रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. ब्राजील के साओ पाउलो में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री ने चीन पर सीमा समझौतों की अवहेलना करने और गालवान घाटी को लेकर जारी गतिरोध पर पर्दा डालने का आरोप लगाया. एस जयशंकर ने कहा कि स्थायी संबंध एकतरफा नहीं हो सकते है और इसमें परस्पर सम्मान होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि हर कोई अपने पड़ोसी संग अच्छे संबंध चाहता है.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस बीच खबर है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान खान फरार हो गए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक इमरान खान रावलपिंडी में एक जलसे के लिए निकले थे, लेकिन लौटकर वापस नहीं आए. उधर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं ने रेड लाइन क्रॉस करने पर इस्लामाबाद पर कब्जा करने की धमकी दी है.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा. खबर है कि इस मैच में शिखर धवन, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान किशन को आराम मिल सकता है. जबकि राहुल त्रिपाठी और शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
Read More:- IND vs ZIM: दूसरे वनडे में भी चला भारतीय गेंदबाजों का जादू, संजू सैमसन ने सिक्स लगाकर की सीरीज सील
'लाल सिंह चड्ढा' के बाद करीना कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है. दरअसल करीना ने शनिवार रात अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इसमें एक फिल्म की स्क्रिप्ट की कॉपी दिख रही है. हालांकि बेबो ने फिल्म का पूरा नाम नहीं बताया है. हालांकि इसमें 'द' और 'मर्डर' शब्द दिखाई दे रहा हैं. साथ ही इसके नीचे डायरेक्टेड बाय हंसल मेहता लिखा है. जिससे साफ है कि करीना चर्चित निर्देशक हंसल मेहता के साथ काम करने वाली हैं.
Read More:- Kareena Kapoor का वायरल हुआ फनी बयान, एक्ट्रेस ने कहा मेरे रोल की वजह से बढ़ा भारतीय रेलवे का रेवेन्यू