आज एक बार फिर एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. माना जा रहा है कि 28 अगस्त के मैच की तरह ही दुबई के मैदान पर फिर से रोमांच देखने को मिलेगा. इस मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में हरा दिया था. हार्दिक पंड्या ने विनिंग सिक्स लगाया था.
कांग्रेस (Congress) बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी को लेकर बीजेपी सरकार (BJP Government) को घेरने की तैयारी में है. 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली आज सुबह 11 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही है. इसे लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने मीडिया से इसे कवर करने की अपील की है ताकि जनता के सामने मोदी सरकार की असलियत लाई जा सके.
कांग्रेस छोड़ने के बाद जम्मू में आज रैली के जरिए गुलाम नबी आजाद अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. माना जा रहा है कि वो रैली के दौरान अपनी नई पार्टी के गठन का एलान कर सकते हैं. कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद आजाद का जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू-कश्मीर से अधिकतर वरिष्ठ नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता आजाद के समर्थन में पार्टी छोड़ चुके है.
विपक्षी दल बीजेपी ने सदन में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. लाभ के पद के मामले में सोरेन को विधानसभा से अयोग्य ठहराने की भाजपा की याचिका के बाद, चुनाव आयोग ने 25 अगस्त को राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेजा था, जिससे राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है. इस बीच सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विश्वास मत हासिल करने की कोशिश करेंगे.
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के एक टेंट हाउस में कल रात भीषण आग लग गई. फायर ऑफिसर एस.के. दुआ के मुताबिक देर रात 1 बजे उन्हें कॉल आई थी कि टेंट हाउस में आग लगी है. फायर टेंडर की 23 गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सोनाली फोगाट केस में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोनाली का परिवार अब गोवा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगा. परिवार को गोवा पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा नहीं है. इससे पहले खबर आयी थी कि मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
अमेरिका (America) के मिसिसिपी (Mississippi) में एक विमान के पायलट (Pilot) द्वारा प्लेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी देने से हड़कंप मच गया. कई घंटों की अफरा-तफरी के बाद अब गर्वनर टेट रीव्स (Governor Tate Reeves) ने राहत भरी खबर देते हुए कहा कि विमान ने ऐशलैंड के दक्षिण-पश्चिम में एक मैदान में सुरक्षित लैंड कर लिया है और प्लेन पूरी तरह से सुरक्षित है. बता दें कि पायलट ने 9-सीटर विमान को हाईजैक कर टुपेलो हवाई अड्डे से लेकर उड़ान भरी. इसके बाद कई घंटों तक वह शहर के ऊपर ही विमान को नचाता रहा.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को दूसरी बार बड़ा झटका लगा है. फ्यूल लीक की वजह से रॉकेट लॉन्चिंग को फिलहाल रोक दिया गया है. 29 अगस्त को भी तकनीकी खराबी के चलते रॉकेट लॉन्च नहीं हो पाया था. मानव मिशन के तहत नासा का ये पहला रॉकेट है जो फ्लोरिडा में केनेडी स्पेस सेंटर से जाना है. यहां से निकल कर चांद के चारो तरफ चक्कर लगाएगा और जानकारियां नासा को भेजेगा.
ताइवान को अमेरिका साढ़े 8 हजार करोड़ रुपए का हथियार देगा. इस सैन्य मदद में आधुनिक हथियार शामिल हैं. 2 अगस्त को अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंची थीं. इसके बाद से ही चीनी सेना ताइवान के बिल्कुल नजदीक मिलिट्री एक्सरसाइज कर रही है. ताइवान पर चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए अमेरिका ने सैन्य मदद दी है. इधर, चीन ने अंजाम भुगतने की धमकी दी है.
हॉलीवुड एक्ट्रेस Anne Heche को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 5 अगस्त को ऐनी हेचे का लॉस एंजलिस में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी गाड़ी में आग लग गई थी. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में ऐनी हेचे तकरीबन 45 मिनट तक फंसी हुई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस कोमा में चली गई थीं. 12 अगस्त को ऐनी हेचे ने दुनिया हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.