Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
राजस्थान में बड़ा विमान हादसा हुआ है. वहां बाड़मेर में वायुसेना का एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. मिग में दो पायलट सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है. हादसा इतना भयानक था कि मिग का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक बिखर गया था. ये क्रैश बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में हुआ है.
दिल्ली की एक अदालत ने माना है कि जहांगीरपुरी हिंसा एक साजिश के तहत करवाई गई थी. अदालत ने गुरुवार को पुलिस के आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए सभी 45 आरोपियों को 6 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ साजिश, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.मामला इस वर्ष 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर एक जुलूस के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन आज तमिलनाडु में अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचेगे और गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री शुक्रवार को गांधीनगर में गिफ्ट सिटी यानी के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी का दौरा करेंगे और यहां देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे.
अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित पार्टी के अन्य सांसदों ने बीजेपी सांसदों पर सोनिया गांधी के साथ 'दुर्व्यवहार' करने का आरोप लगाया. इस मामले में कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, और मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने की मांग की.
अधीर रंजन के राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. अब मध्य प्रदेश के डिंडौरी में अधीर रंजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर असम्मानजनक शब्द कहने का जिक्र किया गया है.
चुनाव आयोग ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब वोटर कार्ड बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 साल हो ये जरूर नहीं है. अब 17 साल की उम्र में भी युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने इसके बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब सिंगापुर नहीं जाएंगे. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उपराज्यपाल और केंद्र से जरूरी अनुमति मिलने में काफी समय खराब हो गया. 20 जुलाई तक सिंगापुर यात्रा की औपचारिकताएं पूरी करनी थी, लेकिन उपराज्यपाल ने 21 जुलाई को इससे जुड़ी फाइल वापस लौटाई. दिल्ली सरकार ने इसके लिए केंद्र को दोषी ठहराया है.
ताइवान के मुद्दे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो आग से खेलेगा, वो खुद जलेगा. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच दो घंटे 17 मिनट तक बात चली और इसी दौरान उन्होंने अमेरिका को चेताया. बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद से उनकी चीन के राष्ट्रपति से ये बातचीत पांचवी बार हुई है.
इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हो गया है. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने भारतीय दल की अगुवाई की. भारत के 213 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. साल 1998 के बाद पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है.
एक्टर आर. माधवन की नई फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' की रिलीज डेट के ऐलान के बाद अब इसकी पहली झलक सामने आई है. डायरेक्टर कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आर माधवन के अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार भी नजर आएंगे. वीडियो में सभी कलाकारों का फर्स्ट लुक शेयर किया गया हैं.