Morning News Brief: सियोल में 'जानलेवा' हैलोवीन पार्टी, छठ में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का दिन..top 10

Updated : Nov 01, 2022 07:52
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. सियोल में 'जानलेवा' हैलोवीन पार्टी, 150 लोगों की मौत

(South Korea)दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में शनिवार रात को एक हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए. भगदड़ के दौरान कम से कम 50 लोगों को हार्ट अटैक भी आया है.

2.  गुजरात चुनाव में वोट के लिए समान नागरिक संहिता की बात- ओवैसी 

Air Pollution: दिल्ली-NCR में गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता, CAQM ने निर्माण गतिविधियों पर लगाई रोक

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (aimim) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (owaisi) ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (bjp) गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट हासिल करने और अपने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समान नागरिक संहिता का मुद्दा उठा रही है. हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने यह भी पूछा कि हिंदू अविभाजित परिवार के लिए मुसलमानों और ईसाइयों को आयकर लाभ से "बहिष्कृत" किया गया, क्या यह समानता के सिद्धांत के खिलाफ नहीं था?

3. स्थानीय निकाय चुनाव में 9 जिलों में पहले चरण का मतदान आज

हरियाणा (Haryana) में पहले चरण के चुनाव में रविवार को पंचायत समिति एवं जिला परिषद (Punchayat Samiti and Zilla Parishad) सदस्यों के लिए मतदान होगा. नौ जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर के 61 ब्लॉक में 1278 पंचायत समिति व 175 जिला परिषद सदस्य मैदान में हैं.

4. 1.75 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी रखने के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार

ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एक सरकारी अभियंता (government engineer) के पास से 1.75 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सतर्कता (Vigilance Department) विभाग ने भ्रष्टाचार के एक मामले में अपर मुख्य अभियंता के आवास पर छापा मारा, जहां से क्रिप्टोकरेंसी बरामद की गई.

5. हिमाचल में उत्तराखंड के सीएम करेंगे चुनाव प्रचार 

 चुनाव प्रचार को हवा देने आज हिमाचल जाएंगे उत्तराखंड के सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज चुनाव प्रचार को हवा देने के लिए हिमाचल (Himachal Pradesh) जाएंगे. पड़ोसी राज्य में उनकी तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं होंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने सीएम धामी को भी स्टार प्रचारक बनाया है. 

6. आज छठ पूजा का पहला अर्घ्य, डूबते सूर्य को देंगे अर्घ्य   

चार दिनों तक चलने वाले लोकास्था के महापर्व छठ (Chhath Puja) का आज तीसरा दिन है.आज छठ महापर्व में शाम के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद अगले दिन यानी 31 अक्तूबर  को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का संकल्प पूरा होगा. इसके लिए घाटों की साफ सफाई समेत कई इंतजाम देशभर में किए गये हैं. 

7.रूस ने ब्रिटिश नौसेना पर लगाया 'आतंकवादी हमले' का आरोप

रूस (Russia) ने ब्रिटिश नौसेना (British Navy) पर नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइनों पर "आतंकवादी हमले" का आरोप लगाया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ब्रिटिश नौसेना इकाई के प्रतिनिधियों ने बाल्टिक सागर में नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइनों को उड़ा दिया. वे इस घटना को 'आतंकवादी हमला' बता रहे हैं. 

8. इमरान खान और शहबाज शरीफ में नहीं बनी बात

 प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif)और पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan)के बीच बात नहीं बनी है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मुताबिक इमरान खान दो मामलों पर बातचीत करना चाहते थे. एक तो नए सेना प्रमुख की नियुक्ति और दूसरा जल्दी चुनाव की तारीख को लेकर. लेकिन पीएम शहबाज ने इन मुद्दों पर बातचीत करने से इनकार कर दिया और चार्टर ऑफ डेमोक्रेसी और चार्टर ऑफ इकोनॉमी पर बातचीत शुरू करने की कोशिश की.

9. जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) में आज (30 अक्टूबर) भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा..इस महामुकाबले में रोहित शर्मा जहां भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं टेम्बा बावुमा के कंधों पर अफ्रीकी टीम की बागडोर होगी..

10. कंगना ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) ने शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए राजनीति में एंट्री के संकेत दिए। 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना चुनाव लड़ना उन्होंने बीजेपी पर छोड़ दिया. कंगना ने कहा- मैं राजनीतिक परिवार से आती हूं. मेरे पिता जी भी राजनीति में थे. हमारा जो भी सिस्टम रहा है, मेरे पिता ने सारी चीजें कांग्रेस पार्टी के माध्यम से की थीं. लेकिन 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो अचानक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ. मेरे पिता ने पहली बार मुझे पीएम के बारे में बताया और 2014 में हम ऑफिशियल कांग्रेस से भाजपा में कंवर्ट हो गए.

Chhat PujaSeoulHalloween

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?