1. रांची में कर्फ्यू के बीच अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात, आज भी बंद रहेगा इंटरनेट
रांची में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. अब रांची के 12 पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में धारा 144 साथ-साथ अब अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है. वहीं यहां एसआईटी भी गठित कर दी गई है. वहीं प्रशासन ने इंटरनेट की सेवाओं पर लगे सस्पेंशन को भी आज तक के लिए बढ़ा दिया है. अब यह रविवार यानी शाम तक बाधित रहेगी.
2. मुर्शिदाबाद: प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के रेजिनगर में उस समय तनाव फैल गया, जब पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के मुद्दे पर विरोध रैली का आयोजन कर रही भीड़ को हटाने की कोशिश की. स्थिति तब और खराब हो गई, जब पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव किया.
3. बंगाल: हावड़ा में हिंसा के सिलसिले में 60 लोग गिरफ्तार, मौलवी को नोटिस
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले और मुर्शिदाबाद तथा दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के सिलसिले में कम से कम 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हावड़ा जिले में शुक्रवार से इंटरनेट सेवा बंद है. शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में भी इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई. इसके अलावा एक मौलवी को भी नोटिस जारी किया गया है.
4. CM योगी की सख्त चेतावनी- 'माहौल बिगाड़ने की एक भी कोशिश बर्दाश्त नहीं
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जगह जगह हुए प्रदर्शन को लेकर CM योगी ने कहा कि प्रदेश का महौल खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. योगी ने कहा कि माफिया को संरक्षण देने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और माहौल बिगाड़ने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी.
5. राष्ट्रपति चुनावों को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा दांव, विपक्ष को कर रहीं इकट्ठा
राष्ट्रपति चुनावों को लेकर देशभर में कवायद तेज हो गई है. इस कवायद में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने देश के 22 विपक्षी नेताओं को एकजुट होने को लेकर चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में ममता ने इन विपक्षी नेताओं को 15 जून को इस बाबत बैठक करने के लिए दिल्ली बुलाया है.
6. कुलगाम और पुलवामा में एनकाउंटर, दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक घायल हो गया. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कुलगाम के खांदीपुरा इलाके में एक आतंकवादी के छिपे होने की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाश अभियान चालाया.
7. दिल्ली-यूपी समेत समूचे उत्तर भारत में लू से फिलहाल राहत के आसार नहीं
दिल्ली-उत्तर प्रदेश या फिर समूचे उत्तर भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों ने शनिवार को भी लू के थपेड़े झेले. हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने भी कहा है कि 15 जून तक अभी ऐसी ही गर्मी पड़ने की संभावना है.
8. राजस्थान: भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, CM गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के झालावाड़ जिले के असनावर क्षेत्र में नेशनल हाइवे 52 पर डाक पार्सल वाहन की भिड़ंत कार और बाइक के साथ हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. इस हादसे को लेकर सीएम गहलोत ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
9. दिल्ली में कोरोना की फिर तेज हुई रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 750 से ज्यादा मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से बढ़ गई है. शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 795 नए मामले सामने आए हैं. अब यहां कोविड के एक्टिव केस की संख्या 2247 हो गई है. वहीं कोविड संक्रमण दर 4 फीसदी के पार चली गई है.
10. फिल्म 'Vikram Vedha' की शूटिंग हुई पूरी, Hrithik Roshan ने शेयर की फोटोज
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' की शूटिंग पूरी कर ली है. 3 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेट की कुछ फोटोज शेयर की हैं. विक्रम और बेताल पर आधारित ये फिल्म शानदार एक्शन क्राइम थ्रिलर है. इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर की कहानी बताई गई है.